हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ पर्सनल लाइफ के चलते भी काफी सुर्ख़ियों में रहे हैं। राजेश खन्ना का पहला प्यार एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू थी लेकिन उनसे ब्रेकअप के बाद एक्टर ने खुद से काफी छोटी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि डिंपल और राजेश खन्ना के रिश्ते में कई उतार चढ़ाव आए। एक वक्त ऐसा आया था जब दोनों अलग रहने लगे थे लेकिन डिंपल ने राजेश को तलाक नहीं दिया।
अंजू महेंद्रू राजेश खन्ना पर जान छिड़कती थीं और काका भी उन्हें उतना ही चाहते थे। जब काका कार्टर रोड पर अपने नए बंगले ‘आशीर्वाद’ में दाखिल हुए तो इसकी सजावट से लेकर तमाम चीजों का जिम्मा अंजू पर छोड़ दिया। अंजू उनके साथ ही रहा करती थीं। हालांकि कुछ दिनों बाद दोनों के बीच तकरार की खबरें आने लगीं। इसी बीच काका की मुलाकात डिंपल से हुई। काका के मुताबिक वे डिंपल कपाड़िया को तब से जानते थे जब वो बच्ची थीं, लेकिन दोनों के बीच नजदीकी आई एक चार्टर्ड फ्लाइट में। यहीं से दोनों के बीच बातचीत और मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ।
राजेश खन्ना को कॉल किया करती थीं डिंपल
मुंबई पहुंचने के बाद, राजेश खन्ना अपनी फ़िल्मों की शूटिंग में बेहद व्यस्त हो गए। वो रोज़ देर रात घर लौटते थे। उनकी गैरहाज़िरी में घर पर आने वाले कॉल रिसीव करके उन्हें एक नोटबुक में लिखने का काम प्रशांत रॉय का था। शाम को वो राजेश खन्ना को हर कॉल के बारे में बताते थे। प्रशांत को आज भी याद है कि ‘काकाजी का फोन नंबर 53117 हुआ करता था और तकरीबन हर मिनट एक कॉल आती थी। एक सुबह एक लड़की का कॉल आया। वो काकाजी से बात करना चाहती थी। उसने अपना नाम डिंपल बताया। ‘मैंने कहा काकाजी तो शूट पर गए हैं।’ फिर 3-4 दिन तक लगातार कॉल आते रहे। वो मुझसे बहुत इज्ज़त से बात करती थी, मुझे प्रशांत साहब कहती थी। एक शाम को मैंने काकाजी से कहा कि डिंपल नाम की एक लड़की रोज़ कॉल करके आपको पूछती है। काकाजी मुस्कुरा दिए…बोले हां हां… वो बॉबी की हीरोइन है, उसकी कॉल ठीक से अटेंड किया करो।’
पिता के साथ राजेश खन्ना से मिलने पहुंची थीं डिंपल
कुछ दिन बाद चुन्नीभाई कपाड़िया आशीर्वाद आए। उनके साथ डिंपल भी थी। प्रशांत को देखकर वो बोली, ‘प्रशांत ये मेरी बेटी हैं डिंपल।’ इस बात पर डिंपल हंस पड़ी और बोली, ‘प्रशांत साहब मुझे पहचाना? हमारी कई बार बात हो चुकी है। प्रशांत हंस पड़े और मेहमानों को घर के अंदर से आए ये डिंपल का आशीर्वाद में पहला कदम था। सुपरस्टार और ‘बॉबी’ की हीरोइन की मुलाकातें शुरू हो चुकी थीं। ये ख़बर ज़्यादा दिन तक मीडिया से दूर नहीं रह सकी। जल्द ही दोनों के अफेयर की खबरें आने लगीं। अंजू और राजेश ने अपना 7 साल का रिश्ता इस दौरान तोड़ा नहीं था। इस तरह की खबरों से अंजू परेशान रहने लगीं।
अंजू महेंद्र ने डिंपल को बताया था चालाक लड़की
अजू महेंद्र ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘डिंपल एक चालाक लड़की है। जब मैं और राजेश उससे पहली बार मिले तो वो हमें राजेश ‘अंकल’ और अंजू ‘आंटी’ कहकर बुला रही थी। लेकिन फिर मैंने उसके अंदर एक बदलाव देखा। वो मासूमियत की आड़ में ऐसी बातें कहने लगी जिनका निशाना में हुआ करती थी।’