Bigg Boss 19 Grand Finale: दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है, ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले आज यानी 7 दिसंबर 2025 को होने वाला है। कुछ ही घंटों में शो का विजेता घोषित हो जाएगा। शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बचे हैं- गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और प्रणित मोरे। इन्हें लेकर सोशल मीडिया पर कयास लग रहे हैं कि इनमें से कौन विनर होगा। हालांकि आज रात को ये साफ हो जाएगा।
Bigg Boss 19 Finale Winner Live Updates
कब होगा ग्रैंड फिनाले
जो लोग ऑनलाइन ये शो देखना चाहते हैं, वो ओटीटी के जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं, बाकी लोग इसे कलर्स पर देख सकते हैं। यह शो जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा।
क्या है प्राइज मनी?
प्राइज मनी को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बॉलीवुड शादीज में छपी खबर के मुताबिक सूत्रों और पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक विजेता 50 लाख रुपये की प्राइज मनी जीत सकता है। हालांकि, रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, गौरव ने ‘बिग बॉस’ के घर में कथित तौर पर हर हफ्ते 17.5 लाख रुपये कमाए हैं, जिसके बाद उनकी 15 हफ्तों की कमाई लगभग 2.6 करोड़ रुपये है। उन्होंने 14 लाख रुपये की कीमत वाली सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्स कार भी जीती है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Winner: विकिपीडिया ने गौरव खन्ना को बताया ‘बिग बॉस 19’ का विनर, फरहाना हैं पहली रनरअप?
क्या कहता है वोटिंग ट्रेंड?
वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक गौरव खन्ना और प्रणित मोरे के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। हालांकि पहले प्रणित का गेम ज्यादा दिख नहीं रहा था, मगर जबसे वो एक बार घर से बाहर जाकर वापस लौटे हैं, उनका गेम बदल चुका है। अब कहा जा रहा है कि वो जीत सकते हैं। फिलहाल अनौपचारिक ट्रेंड टैकर्स में प्रणित मोरे को पहले नंबर पर रखा गया है। वहीं फरहाना को भी रनरअप बताया जा रहा है।
