‘फैबुलस लाइव्‍स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स’ सीजन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्‍स बीते 2 सितंबर से स्ट्रीम हो रहा है। इसमें रोजाना दिलचस्प बाते सामने आ रही हैं। इसमें महीप कपूर, नीलम कोठारी, भावना पांडे और सीमा सजदेह की जिंदगी को दिखाया गया है।

शो में सबसे पहले महीप कपूर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि उनके पति संजय कपूर उन्हें शादी के बाद धोखा दे रहे थे। इसके बाद सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने मजाक करते हुए कहा था कि उन्हें महिलाएं पसंद हैं। अब इसी शो में शनाया कपूर ने बताया है कि उनकी दोस्त सुहाना खान और अनन्या पांडे में कौन पहले शादी के बंधन में बंधेगा।

कब होगी अनन्या पांडे की शादी

सुहाना खान, अनन्या पांडे और शान्या कपूर बचपन के दोस्त हैं और हमेशा एक दूसरे का साथ देते नजर आते हैं। वेब सीरीज के एक एपिसोड में भावना पांडे और चंकी पांडे अपनी शादी की कसमों को दोबारा दोहरा रहे हैं। इस दौरान अनन्या पांडे और शनाया कपूर अपनी शादी के बारे में चर्चा कर रही हैं। शनाया कपूर ने कहा कि मुझे लगता है कि तुम्हारे और मेरे बीच, तुम (अनन्या पांडे) पहले शादी करोगी इस पर अनन्या पांडे कहती है कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं इन दोनों से ही पहले शादी करूंगी।

तीन शादियां करना चाहती हैं अनन्या पांडे

शनाया कपूर ने आगे कहा कि सबसे पहले अनन्या शादी करेगी, फिर सुहाना खान और फिर मेरी शादी होगी। वहीं अनन्या पांडे ने कहा कि मैं तीन शादियां चाहती हूं। मैं शादी में एक अच्छा फंक्शन चाहती हूं। अनन्या ने साथ ही यह भी कहा कि वह विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को गेट क्रैश करना चाहती थीं।

सुहाना खान, अनन्या पांडे और शान्या कपूर का फिल्मी करियर

बता दें कि अनन्या पांडे ने साल 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हाल ही में वह लाइगर में नजर आईं थीं। वहीं शनाया कपूर फिल्म ‘बेधड़क’ से डेब्यू करेंगी। इस फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी शशांक खेतान के पास है, और सुहाना खान ‘द आर्चीज’ से डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन जोया अख्तर कर रही हैं।