गुजरे जमाने में अमरीश पुरी और एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की तूती बोलती थी। विलेन के तौर पर जब भी अमरीश पुरी स्क्रीन पर आते थे तो उनका अंदाज, दमदार डायलॉग डिलीवरी को काफी पसंद की जाता रहा है। वहीं, बतौर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में थीं। ना केवल एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती से भी इंडस्ट्री में राज करती रही हैं। ऐसे में जब इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार एक साथ स्क्रीन पर साथ आ जाएं तो ये उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको अमरीश पुरी और स्मिता पाटिल से जुड़ा किस्सा बता रहे हैं, जब शूटिंग के दौरान एक्टर ने सच में को-एक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ दिया था। इस किस्से के बारे में अमरीश पुरी ने एक बार खुद बताया था। चलिए बताते हैं।

दरअसल, अमरीश पुरी ने सालों पहले एक टॉक शो में शिरकत की थी, जिसमें उन्होंने स्मिता पाटिल और खुद से जुड़े इस किस्से का जिक्र किया था। ऐसे में अब सालों के बाद उनके इस बातचीत की वीडियो क्लिप यूट्यूब पर वायरल हो रही है। इसमें देख सकते हैं कि एक्टर स्मिता पाटिल से जुड़े इस किस्से का जिक्र करते हैं।

‘थप्पड़ रिएलिटी में मार दूं?’

वायरल वीडियो में अमरीश पुरी कहते हैं, ‘वो मुझसे कहती हैं, नहीं मैं बाहर जाऊंगी। वो मुझसे बर्दाश्त नहीं होता है क्योंकि हमारे खानदान में हमारी फैमिली में ऐसा कभी हुआ नहीं था और मुझे उठकर उन्हें थप्पड़ मारना था। मुझे दिमाग में क्या सूझी। मैंने कहा श्याम साहब अगर मैंने इसको थप्पड़ रिएलिटी में मार दूं? तो श्याम साहब थोड़ी देर चुप हो गए और फिर बोले कि ये तो बहुत गड़बड़ हो जाएगा और इसको थप्पड़ पड़ा तो शायद ये बीच में शॉर्ट काट देगी कुछ करेगी लेकिन फैसले बहुत इंस्टेंट होते थे। उन्होंने कहा अमरीश मार दो।’

फिर धाड़ से मारा थप्पड़- अमरीश पुरी

अमरीश पुरी की बात सुनकर फिर एंकर कहते हैं, ‘अच्छा स्मिता को पता नहीं था?’ इस पर एक्टर जवाब देते हैं, ‘नहीं ये स्मिता को पता नहीं था। हमारा शॉर्ट शुरू हुआ। शॉर्ट के अंदर उसने मुझसे पूछा, मैंने उसका जवाब दिया फिर उसने जवाब दिया। मेरे चेहरे पर गुस्सा आया मैं खड़ा हुआ और खड़े होकर थोड़ी देर के लिए साइलेंस रहा फिर धाड़ से मैंने उसके चेहरे पर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद जिस तरह से उसने मुझे देखा और रिएक्शन दिया वो नेचुरल था और कैमरे में कैद हो गया।’

कैसा था स्मिता पाटिल का रिएक्शन?

अमरीश पुरी के थप्पड़ मारने के बाद स्मिता पाटिल का जो रिएक्शन होता है वो कमाल का होता है। वो तीखी और गुस्सैल नजरों से उन्हें देख रही होती हैं, जो उन पर बीत रहा होता है उनके चेहरे पर साफ तौर से दिखता है। वो कहती हैं, ‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे थप्पड़ मारने की?’ लेकिन, जैसे ही शूट खत्म हुआ तो स्मिता पाटिल अमरीश को मारने के लिए उनके पीछे भागीं। पूरी यूनिट इस घटना को देखकर हंसने लगी थी।

आपको बता दें कि अमरीश पुरी और स्मिता पाटिल से जुड़े इस किस्से की बात करें तो ये फिल्म ‘भूमिका’ के दौरान का था। ‘भूमिका’ में दोनों पर एक सीन होता है, जिसमें अमरीश को स्मिता को थप्पड़ मारना होता है। फिल्म को साल 1977 में रिलीज किया गया था।