अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग के बारे में हर कोई जानता ही है, लोग घंटों उनके घर के बाहर उनकी एक झलक पाने का इंतजार करते हैं। अमिताभ सोशल मीडिया पर देर रात या जल्दी सुबह पोस्ट करते हैं। जिसके लिए उनके फैंस पूछते भी हैं कि वो इतना देर तक क्यों जागते हैं। अब डायरेक्टर अपूर्व लखिया, जिन्होंने बिग बी के साथ फिल्म ‘एक अजनबी’ में काम किया था, उन्होंने बताया है कि अमिताभ बच्चन को नींद नहीं आती। अपूर्व ने एक पुराना किस्सा भी बताया जब वो देर रात बिग बी के साथ स्ट्रिप क्लब गए थे।

अपूर्व ने बताया कि अमिताभ बच्चन दिनभर शूटिंग करने के बाद भी थकते नहीं थे, काम पूरा करने के बाद भी उनके प्लान रहते थे। एक बार जब वो लोग बैंकॉक में थे, तो अमिताभ ने कहा कि वो वहां का कल्चर एक्सप्लोर करना चाहते हैं और फिर रात में वो एक क्लब गए।

फ्राइडे टॉकीज के साथ बात करते हुए अपूर्व ने बताया कि एक दिन अमिताभ ने उन्हें कहा कि वो बैंकॉक घूमना चाहते हैं। “”मैंने कहा, ‘सर, ये पटपोंग है, यहां लाइव शो होते हैं, अगर मैं आपको ले जाऊंगा तो दंगे हो जाएंगे।” उन्होंने कहा, ‘नहीं, हम जाएंगे।’ तो, मैंने कहा चलो चलें।” अपूर्वा ने कहा कि अर्जुन रामपाल, विक्रम चटवाल, पेरिज़ाद जोराबियन और निर्माता बंटी वालिया उनके साथ बैंकॉक के रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट पटपोंग गए थे। उन्होंने कहा, “अमित जी ने एक शर्ट पहनी हुई थी जिसके बटन बंद थे और वो थाई धोती जैसा कुछ पहने हुए थे।”

डायरेक्टर ने आगे कहा, “वो पटपोंग में चल रहे हैं और हम एक प्लेस जा रहे हैं जिसका नाम है एग्जॉटिक … ये क्लब का नाम था और यहां ये सारे शोज होते हैं। और अमित जी ने इस तरह के शो कभी नहीं देखे। तो सोचिए हम अमित जी के साथ शो के लिए गए और सारे इंडियन लोग क्रेजी हो गए। वो ऐसे चल रहे थे जैसे जुहू में हों।” शो देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा माइंड ब्लोइंग। अपूर्व ने बताया कि वो लोग 2:30 या 3 बजे वापस आए और अगली सुबह 5:30 बजे अमिताभ बच्चन सेट पर पहुंच गए। वापस आने के 2:30 घंटे बाद।”

अपूर्व ने बताया कि कभी-कभी अमिताभ बच्चन पूरे क्रू के लिए स्क्रीनिंग रखते थे। “वो कहते थे कि सिनेमा हॉल रेंट पर लेते हैं और मैं यश चोपड़ा को कॉल करता हूं और उन्हें कहूंगा कि बंटी और बबली भेजो। वो यश चोपड़ा को कॉल करते थे, बंटी और बबली की रील आती थी और पूरा यूनिट देखता था।” अपूर्व ने बताया कि लगभग हर दिन ऐसा होता था।