हिंदी फिल्म सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नूतन अपनी बेहतरीन अदाकारी और शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। नूतन ‘मिस इंडिया’ का खिताब जीतने वाली पहली एक्ट्रेस थीं। अपनी एक्टिंग करियर में उन्होंने 70 फिल्में कीं और सभी में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए तारीफें बटोरीं। भले ही एक्ट्रेस आज हमारे बीच न रही हों लेकिन नूतन के किस्से हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। आज हम नूतन और बॉलीवुड के बिग-बी अमिताभ बच्चन का एक किस्सा बताने जा रहे हैं।
नूतन को देखकर अमिताभ रह गए थे दंग
यह किस्सा तब का है जब अमिताभ बच्चन दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट थे। एक दिन नूतन अपने पति रजनीश बहल के साथ सड़क क्रॉस कर रही थी और बिग बी अपने स्कूटर से कनॉट प्लेस की तरफ जा रहे थे। तब अचानक अमिताभ की नज़र नूतन पर पड़ी जो अपने पति रजनीश के साथ सड़क पार कर रही थीं।
अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि नूतन अपने काम के प्रति बहुत संजीदा थीं। ‘सौदागर’ के सेट पर वे सुबह 6 बजे के शॉट के लिए सबसे पहले मेकअप लगाकर रेडी रहती थीं। उनके बातचीत करने का तरीका बेहद शानदार था। वह सिंगिंग भी करती थीं, एक बार जब मैं और नूतन दिल्ली में एक फंक्शन के दौरान मिले तब वे वहां परफॉर्म कर रही थीं। स्टेज पर जाने से पहले उन्होंने मुझसे कहा कि मैं भी उनके साथ स्टेज पर ऑडियंस के सामने चलूं, जो मेरे लिए गर्व की बात थी।
अमिताभ ने बीते साल पहले किया था पोस्ट
बता दें कि 1978 में अमिताभ बच्चन ने ‘डॉन’ के लिए बेस्ट एक्टर और नूतन ने ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था। बीते साल 11 मई को अमिताभ बच्चन ने इससे जुड़ा एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी किया था। जिसमें नूतन और अमिताभ बच्चन एक साथ ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं।
जब नूतन की थिएटर में नहीं हुई एंट्री
गौरतलब है कि ‘नगीना’ फिल्म में नूतन सिर्फ 15 साल की थी, उसमें डरावने सीन थे। जो बच्चों को देखने मना था। वो फिल्म की प्रीमियर पर पहुंची। मगर उन्हें अंदर घुसने नहीं दिया गया। वॉचमैन ने थिएटर के गेट पर ही नूतन को रोक दिया।

