आमिर खान जल्द ही 60 साल के होने जा रहे हैं और उन्होंने हाल ही में अपने करियर को लेकर ढेर सारी बातें की। उन्होंने फिल्म ‘लगान’ से जुड़ा किस्सा भी सुनाया। आमिर ने बताया कि गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने उन्हें कहा था कि ये फिल्म नहीं चलेगी, इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने भी कुछ ऐसा ही कहा था। आमिर ने बताया कि एक वक्त था जब अमिताभ जिस फिल्म के नैरेटर होते थे, वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती थी।
इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए आमिर ने कहा कि ‘लगान’ को बनाना बहुत भयानक था। जब जावेद अख्तर ने उन्हें कहा था कि फिल्म नहीं चलेगी तो वो बहुत डर गए थे। जावेद अख्तर ने उन्हें पूछा था, “तुम ये फिल्म क्यों बना रहे हो? ये नहीं चलेगी।” आमिर ने कहा जावेद ने ‘लगान’ के खिलाफ एक लिस्ट बनाई थी।
आमिर ने कहा, “उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स फिल्में कभी नहीं चलतीं, क्रिकेट फिल्में कभी नहीं चलतीं। आप अवधी में बात कर रहे हैं, आप जो कह रहे हैं उसे कौन समझेगा? हर कोई डीकेएनवाई के कपड़े पहन रहा है और स्विट्जरलैंड में शूटिंग कर रहा है और आप धोती पहनकर एक गांव में शूटिंग कर रहे हैं। उनकी एक बात ये थी कि आपने अमिताभ बच्चन को फिल्म को नैरेट करने के लिए कहा है। तो जाहिर है, जिस भी फिल्म के लिए मिस्टर बच्चन ने वॉयस ओवर दिया है, वो फ्लॉप हो गई है।”
आमिर ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने भी कुछ ऐसा ही कहा था। “वास्तव में, मिस्टर बच्चन ने भी मुझसे यही बात कही थी। जब मैं उनके पास गया और कहा, ‘सर, प्लीज नैरेटर बन जाइए।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ये करूंगा। मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जिस भी फिल्म में मैं नैरेटर रहा हूं, उनमें से कोई भी फिल्म नहीं चली। इसलिए आप कृपया इसे नोट कर लें। बाकी, मैं ये करूंगा।”
पहले ही जावेद अख्तर को ये फिल्म चलने वाली नहीं लगी थी और जब अमिताभ इसके नैरेटर बने तो उन्होंने मान लिया था कि ‘लगान’ फ्लॉप होगी। हालांकि उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई। ‘लगान’ का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था और इसे 74वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म की श्रेणी में नामांकित किया गया था। 3 घंटे और 42 मिनट की होने बावजूद यह फिल्म भारत में भी बहुत सफल रही।