सदी के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके फैन केवल लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स भी हैं। लेकिन क्या आपको पता है वो 70 के दशक के सिंगर मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) के बड़े फैन रहे हैं। वो उनकी झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते थे। ऐसे में एक बार तो कुछ ऐसा हुआ था कि बिग बी आनन-फानन एयरपोर्ट पहुंचे थे और उस दौरान उन्होंने की फ्लाइट रुकवा दी थी। चलिए आपको उनसे जुड़े इस दिलचस्प किस्से के बारे में बताते हैं।
अमिताभ बच्चन ने एक बार खुद मोहम्मद रफी से जुड़े इस किस्से के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि वो मोहम्मद रफी की फ्लाइट को उड़ान भरने से रोकने के लिए एयरपोर्ट पर पागलों की तरह दौड़ते हुए आए थे और उनके इस सफर को आखिरकार कैंसिल भी कर दिया था। ‘द आरकेबी शो’ में अमिताभ बच्चन ने इस किस्से का जिक्र किया था और इस दौरान उन्होंने उनकी खूब तारीफ की थी। साथ ही उन्हें एक सज्जन पुरुष भी बताया था।
रफी साहब की फ्लाइट रोकने का दिलचस्प किस्सा
बिग बी ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया था कि ‘सिलीगुड़ी में हमारा एक शो था और रफी साहब इस इवेंट का मुख्य आकर्षण थे। वहां बॉलीवुड के कई कलाकार उपस्थित थे। हम एक-एक करके मंच पर जाते, कार्यक्रम को होस्ट करते और फिर नीचे आते। ये दो दिवसीय शो था। पहले दिन रफी साहब को परफॉर्म करना था और दूसरे दिन के लिए एक और गायक बुक था। दूसरा गायक, किसी कारणवश, नहीं आ सका। अब इसे लेकर हमारे अंदर चिंता बनी हुई थी कि क्या होगा। हमने सोचा कि शो रद्द करना पड़ेगा। रफी साहब भी सुबह एयरपोर्ट के लिए निकल गए थे।’
ऐसा था रफी साहब का रिएक्शन
अमिताभ बच्चन ने आगे बताते हैं कि, ‘मुझे याद है कि हम सभी हवाई अड्डे की ओर भागे, कई मील की दूरी तय की। हम एयरपोर्ट पहुंचे। वहां पता चला कि वो फ्लाइट में बैठ चुके थे और प्लेन टेकऑफ करने वाला था। हमने एटीसी से हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि क्या हम जाकर उनसे दो मिनट के लिए बात कर सकते हैं। उन्होंने हमें परमिशन दी और हम फ्लाइट में भाग गए और हमने रफी साहब से कहा, ‘साब, ऐसा हो गया है, वो आए नहीं हैं, आप रुक जाएं तो…’ इतना सुनने के बाद वो बिना कोई शब्द बोले ही अपनी सीट छोड़कर उठ गए और बिना कुछ कहे नीचे चले गए। अगले दिन स्टेज पर परफॉर्म किया और फिर वापस गए।’
अमिताभ ने बताया कि रफी साहब ने कोई सवाल नहीं पूछा और ना ही कोई हंगामा किया। उन्होंने अंत में कहा, ‘मैंने उनकी सादगी की प्रशंसा की और फिर, क्या आवाज थी।’ 1920 में जन्मे रफी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले सबसे फेमस गायकों में से एक रहे हैं। उन्होंने दर्जनों भाषाओं में हजारों गाने रिकॉर्ड किए हैं।