अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन के बाद सबसे अधिक फिल्में परवीन बॉबी के साथ की। दोनों ने फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ में भी साथ काम किया था। इस फिल्म के गाने, ‘हमको तुमसे हो गया है प्यार’ की शूटिंग के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ था जिसे खुद अमिताभ बच्चन ने सुनाया था। हुआ ये कि फ़िल्म के गाने की शूटिंग के लिए निर्देशक मनमोहन देसाई पुणे से एक छोटा घोड़ा ढूंढ लाए थे। घोड़ा कैमरा देखकर बिदक गया था और लाख कोशिशों के बाद भी सीन को शूट करना मुश्किल हो गया था।
तब ये तरकीब निकाली गई कि घोड़े के सामने नकली कैमरा रख दिया जाए और दूसरी तरफ असली कैमरा रखकर शूट किया जाए। फिर भी बात नहीं बनी थी। लहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ ने बताया था, ‘एक गाना था जो कि परवीन बॉबी के साथ एक छोटे से टांगे पर फिल्माया गया था। उसमें घोड़ा जो था वो छोटा सा लिलिपुटियन घोड़ा था। क्योंकि मनमोहन देसाई को वैसा ही घोड़ा चाहिए था, उस सीन के लिए तो उस घोड़े को पुणे से मंगवाया गया था। उसको एक टांगें में जोत दिया गया और हम दोनों को उसमें बैठा दिया गया। जब कभी भी उसे चलने के लिए कहा जाता, जहां कैमरा होता वो उधर जाता ही नहीं था।’
अमिताभ ने आगे बताया था, ‘वो कैमरा को देखकर पीछे मुड़ता और दूसरे तरफ चला जाता था। हम लोगों ने उसको बहुत खाना खिलाया, बहुत फुसलाया, बहुत कोशिश की कि वो मान जाए लेकिन वो नहीं माना। फिर मनमोहन देसाई ने कहा कि जिधर हम कैमरा रखते हैं, वो उसे देखकर डर जाता है। इस वजह से क्यों न एक फेक कैमरा वहां रख दें और असली कैमरा उधर रखें ताकि जब वो फेक कैमरा देखकर इधर मुड़ेगा तो हमारा शॉट हो जाएगा।’
निर्देशक की यह योजना भी काम नहीं आई थी। अमिताभ ने बताया था, ‘लेकिन वो घोड़ा हम सबसे ज्यादा होशियार था। वो न उधर गया, न इधर गया बल्कि दूसरी दिशा में निकल गया।’
परवीन बॉबी के साथ अमिताभ ने कई और फिल्में भी की जिनमें कालिया, शान, मजबूर, दीवार, सुहाग आदि फिल्में शामिल हैं। पर्दे पर इतनी अच्छी केमिस्ट्री वाली जोड़ी के रिश्ते बाद में जाकर बेहद ही बुरे दौर में पहुंच गए थे। इसकी वजह थी परवीन बॉबी की दिमागी बीमारी।
परवीन बॉबी को बाद के वर्षों में यह शक होने लगा था कि अमिताभ उनके दोस्त नहीं बल्कि उनके दुश्मन हैं। जब वो सालों बाद विदेश से लौटीं थीं तब उन्होंने एक फिल्म मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अमिताभ के उन्हें कैद कर लिया था और उन्हें एक सुनसान टापू पर रखा था।
उन्होंने अमिताभ पर अंडरवर्ल्ड से रिश्ता होने का भी आरोप लगाया। मामला कोर्ट तक पहुंचा जहां अमिताभ को क्लीन चिट दे दी गई। परवीन बॉबी की बीमारी की रिपोर्ट देखकर जज ने अमिताभ के पक्ष में फैसला दिया था।