1982 में, पूरा देश अमिताभ बच्चन के लिए प्रार्थना कर रहा था, जिन्हें ‘कुली’ फिल्म के सेट पर चोट लगने के बाद क्लीनिकली मृत घोषित कर दिया गया था। बेंगलुरु में फिल्म की शूटिंग के दौरान, अमिताभ और पुनीत इस्सर को एक लड़ाई का सीन शूट करना था, लेकिन इस्सर का मुक्का बिग बी के लिए लगभग जानलेवा साबित हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया और पुनीत का करियर लगभग खत्म हो गया और हाल ही में एक इंटरव्यू में, अभिनेता ने इस बारे में बात की है।

हाल ही में पुनीत इस्सर ने डिजिटल कमेंट्री के साथ इंटरव्यू उस दौर को याद किया जिसने उन्हें सबसे बड़ा सबक सिखाया। उन्होंने कहा, “उस घटना के बाद लोग मुझसे काफी डर गए थे। उन्होंने कहा कि वह 8वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट होल्डर है। लोगों ने धारणाएं बना ली थी। वो कहते थे,’अगर इतना हल्का मुक्का अमिताभ बच्चन को इतनी बुरी तरह से घायल कर सकता है तो क्या होता अगर ये पूरी जान लगाकर मारते।”

उस घटना से मिला था बड़ा सबक

पुनीत ने बताया कि उस वक्त उनकी शादी हो चुकी थी और उन्हें अपना परिवार संभालना था। उन्होंने कहा, “वो शायद मेरे लिए अहम दौर था। इसने मुझे एक बेहतर अभिनेता और इंसान बनाया।” उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्होंने ये समझा कि कौन उनका अपना है और कौन नहीं।

उन्होंने कहा, “चाहे कोई भी दौर हो, लोग बहुत कुछ सीखते हैं। मैंने धैर्य और विनम्रता सीखी। एक सेकंड ने मेरी जिंदगी बदल दी, एक 21 साल के लड़के जिसने अमिताभ बच्चन के खिलाफ मेन विलेन के रूप में साइन किया गया था, जिसके पास 10 फिल्में थीं, उसने सारी फिल्में खो दीं।। लोग अचानक भूल गए कि मैं एक्टर स्टूडियो से गोल्ड मेडलिस्ट और एक ट्रेन्ड आर्टिस्ट था। मैं लैंगवेज और डिक्शन का प्रोफेसर था। ये सब गायब हो गया, मैं अचानक एक ‘फाइटर’ बन गया। तब से, मुझे केवल ऐसे रोल ही मिले, और गुजारा करने के लिए मुझे उन्हें स्वीकार करना पड़ा। आखिरकार मैं शादीशुदा था।”

पुनीत को बीआर चोपड़ा के टेलीविजन शो ‘महाभारत’ में दुर्योधन की भूमिका के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है, उन्होंने कहा कि ‘कुली’ के अनुभव ने उन्हें एक मजबूत इंसान बनाया। “बुरे समय आएंगे, लेकिन मैं अपना ध्यान नहीं खो सकता।”

अमिताभ बच्चन ने भी किया था उस घटना को याद

‘कुली’ की घटना के बारे में बात करते हुए, अमिताभ बच्चन ने एक बार अपने एक ब्लॉग में लिखा था, “मैं लगभग धुंध और कोमा जैसी स्थिति में चला गया था। ब्रीच कैंडी में आने के पांच दिनों के भीतर, मेरी एक और सर्जरी हुई और मैं बहुत लंबे समय तक उससे बाहर नहीं आ पाया और मैं कुछ मिनटों के लिए क्लिनिकली मृत हो गया था। फिर डॉ. वाडिया, जो मेरी देखभाल करते थे और वो मेरे लिए जीवन रक्षक बने। उन्होंने बस इतना कहा कि ‘मैं एक आखिरी मौका लेने जा रहा हूँ’ और उन्होंने एक के बाद एक कॉर्टिसोन/एड्रेनालाईन इंजेक्शन मुझे देना शुरू कर दिया, लगभग 40 एम्पुल दिए इस उम्मीद के साथ कि कुछ होगा और फिर मैं दोबारा जिंदा हो जाऊंगा।”

आपको बता दें कि जिस वक्त ये हादसा हुआ था तब जया बच्चन के साथ-साथ रेखा ने भी अमिताभ के लिए पूजा की थी। पुनीत इस्सर ‘बिग बॉस 8’ का हिस्सा थे और तभी रेखा अपनी फिल्म ‘सुपर नानी’ के प्रमोशन के लिए शो में गई थीं। रेखा ने पुनीत के साथ बातचीत करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। पुनीत ने उनसे कहा, “रेखाजी, मुझे आपको देखकर बहुत सारे ख्याल आ रहे हैं।” जवाब में रेखा ने कहा था, “मेरे दिमाग में भी आपको देखकर बहुत सारे ख्याल आ रहे हैं।” पुनीत ने माहौल को हल्का करने के लिए शेय फरमाया, “जी की सजा तुम हो, मुझे वैसा कोई गुनाह करना है।” जवाब में रेखा ने कहा, “और कितने गुनाह करेंगे आप?” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…