अमिताभ बच्चन और रेखा दोनों 1970 के दशक की शुरुआत में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे। दोनों को एक साथ कुछ फिल्मों में लिया गया था। उस वक्त दोनों ने लगभग एक दर्जन फिल्मों में साथ काम किया था। ये जोड़ी ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘दो अनजाने’, ‘नमक हराम’, ‘मिस्टर नटवरलाल’ में खूब पसंद की गई थी। ये वो समय था जब उनके अफेयर की अफवाहों ने जोर पकड़ा क्योंकि इस समय तक अमिताभ जया बच्चन से शादी कर चुके थे तो उनकी शादीशुदा जिंदगी पर भी इसका असर पड़ा।
जब यश चोपड़ा ने अमिताभ, जया और रेखा को लेकर फिल्म ‘सिलसिला’ बनाई, तो इसने कई लोगों को चौंका दिया। उस फिल्म के बाद, अमिताभ और रेखा ने कभी स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं किया, लेकिन अफवाहें जारी रहीं। सालों बाद, राजनेता अमर सिंह ने दावा किया था कि रेखा के कारण अमिताभ एक बार गुस्से में एक पार्टी छोड़कर चले गए थे।
अमर सिंह, जो कभी बच्चन परिवार के बेहद करीबी दोस्त थे उन्होंने लेखक यासिर उस्मान की उनकी किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में बताया, “एक बार शबाना आजमी ने हमें अपने जन्मदिन पर आमंत्रित किया था। मैं जया और अमिताभ के साथ उनके घर पहुंचा। हम समय पर पहुंच गए और अमिताभ ने अपने ड्राइवर से कहा कि खाना खा ले क्योंकि उन्हें काफी समय लगेगा। अंदर पहुंचकर हमने देखा कि रेखा पहले से ही वहां मौजूद थीं। जैसे ही अमित जी ने रेखा को देखा, वे तुरंत बाहर लौट आए।”
यह भी पढ़ें: ‘ये मेरा घर है…’, परमीत सेठी ने कहा प्रॉपर्टी के लिए अर्चना पूरन सिंह ने उनसे की थी शादी, मिला ऐसा जवाब
दिवंगत राजनेता ने आगे बताया था, “ड्राइवर खाना खाने गया था, इसलिए हमने एक टैक्सी बुलाई, जल्दी से उसमें सवार हुए और घर लौट आए।” अमर सिंह, जिनका 2020 में निधन हो गया, उन्होंने कहा था कि उन्होंने इस घटना का जिक्र फिर कभी नहीं किया, लेकिन उन्हें हैरानी है कि बच्चन शबाना को शुभकामना देने के लिए भी नहीं रुके।
अमर सिंह ने कहा था, “इससे पता चलता है कि कोई रिश्ता था… अगर कोई रिश्ता नहीं था, तो कम से कम वो शबाना जी को शुभकामनाएं दे सकते थे और रेखा के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत कर सकते थे।”
उन्होंने ये भी याद किया कि एक बार हेमा मालिनी ने भी उनके सामने रेखा का मामला उठाया था, लेकिन उन्हें दूसरों के मामलों में दखल देना समझदारी नहीं लगी। उन्होंने बताया, “एक बार सहानुभूति रखने वाली हेमा जी ने मुझसे रेखा की भावनाओं के बारे में बात की। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अमिताभ को अपना भाई मानते हो। रेखा मेरी दोस्त हैं। तुम कुछ क्यों नहीं करते?”
बता दें कि अमिताभ ने इस विषय पर गरिमापूर्ण चुप्पी बनाए रखी है और कभी कुछ नहीं कहा है। वहीं रेखा ने कई मौकों पर अमिताभ के प्रति अपने प्यार का खुलकर इजहार किया है।