दिवंगत एक्टर इरफान खान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हो, लेकर उनके चाहने वाले हमेशा उन्हें याद करते हैं। एक्टर ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थीं। इरफान खान ने अपने करियर में रियलिस्टिक और कमर्शियल दोनों ही प्रकार की फिल्मों में काम किया था।
उन्होने कई कमाल की फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। इन्हीं फिल्मों में से एक थी साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘पीकू’।
इसमें इरफान के साथ अमिताभ बच्चन ओर दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। हालांकि यह बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि फिल्म की शूटिंग के दौरान इरफान खान से अमिताभ बच्चन काफी नाराज हो गए थे। इस बात का खुलासा इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने हाल ही में किया है।
सीन्स में सुधार करना इरफान खान को पसंद था
सुतापा ने हाल ही में इरफान खान की लाइफ पर एक बुक ‘इरफान खान: आ लाइफ इन मूवीज ‘को लॉन्च किया है। बुक लॉन्चिंग के दौरान इरफान की कुछ यादें साझा की गई। इसी दौरान सुतापा ने बताया कि इरफान फिल्मों के सीन्स को सुधार कर और उसे बेहतर बनाने की कोशिश करते थे। । उन्हें राइटर्स और डायरेक्टर्स के साथ स्क्रिप्ट पर काम करना काफी अच्छा लगता था। इरफान को जब भी किसी सीन में कोई कमी लगती थी, तो वे उसे सुधारने की कोशिश करते थे। जब वे स्टेज पर कोई सीन करते थे तो उसे इम्प्रूव करने की कोशिश करते थे। वे सुर्खियों में आने के लिए कभी भी सुधार नहीं करते थे।
इरफान खान से नाराज हो गए थे अमिताभ बच्चन
इरफान खान की पत्नी ने आगे निर्देशक शूजीत सरकार के साथ बातचीत को याद किया। शूजीत सरकार ने फिल्म पीकू का निर्देशन किया था। एक दिन शूजीत ने सुतापा से फिल्म के समय बात करते हुए कहा था, कि ‘अमिताभ बच्चन स्क्रिप्ट के हिसाब से अपने आप को तैयार करते हैं और उसी हिसाब एक्टिंग करते हैं, लेकिन इरफान बार-बार सीन्स में सुधार करने लगते थे। इससे अमित जी एक दिन काफी नाराज हो गए थे। लेकिन बाद में इरफान और अमित जी ने एक-दूसरे के हिसाब से काम किया और फिर दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी।’ बता दें कि इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्टर के फिल्मी करियर की बात करे तो उन्होंने बॉलीवुड में तीन दशक से अधिक काम किया है।