आलिया भट्ट ने उन्हें ट्रोल करने वालों को सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुनाई है। जो लोग उनके लुक्स को लेकर दावा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस ने कॉस्मेटिक सर्जरी कराई और वो फेल हो गई, उनके लिए आलिया ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी उन्हें लेकर दावे करने वालों की बातों को बकवास बताया है।  आलिया की स्माइल और उनके बोलने के तरीके को अजीब बताते हुए कुछ समय से दावे किए जा रहे हैं कि उन्होंने बोटोक्स कराया, जिसके कारण उनके साथ ऐसा हो रहा है। ये बात किसी और ने नहीं बल्कि एक डॉक्टर ने अपने वीडियो में कही है। आलिया के पोस्ट के बाद उस डॉक्टर का रिएक्शन भी सामने आया है।

आलिया ने लिखी पोस्ट

आलिया ने पोस्ट में लिखा, “कॉस्मेटिक करेक्शन या सर्जरी कराने वाले किसी भी व्यक्ति को लेकर बिल्कुल भी जजमेंटल नहीं हूं। आपका शरीर, आपकी पसंद। लेकिन वाह, यह तो हद से ज़्यादा वाहियात है! इधर-उधर घूम रहे बेतरतीब वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि मेरा बोटोक्स गलत हो गया है। आपके अनुसार मैं टेढ़ा हंसती हूं और बोलने का अजीब तरीका है। यह एक इंसान के चेहरे के बारे में आपका बेहद खराब जजमेंट है और अब आप साइंटिफिक तरीके से भी इसके बारे में उछाल रहे हैं, यह दावा करते हुए कि मैं एक तरफ से पैरालाइज हो गई हूं? सच में क्या ये मजाक है? ये गंभीर दावे हैं जिन्हें बिना किसी सबूत, बिना किसी कंफर्मेशन और बिना किसी जानकारी से उछाला जा रहे हैं।”

आलिया ने आगे लिखा, “इससे भी बुरी बात यह है कि आप युवा दिमागों को प्रभावित कर रहे हैं जो वास्तव में इस बकवास पर विश्वास कर सकते हैं। आप ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्लिकबेट के लिए? अटेंशन के लिए? क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं है। आइए उस बेतुकी बातों के बारे में बात करने के लिए एक मिनट का समय लेते हैं। महिलाओं को इंटरनेट पर जज किया जाता है और वस्तु की तरह पेश किया जाता है – हमारे चेहरे, शरीर, पर्सनल लाइफ यहां तक ​​कि हमारे नितंभ को भी जज किया जाता है….”

आलिया ने आगे लिखा, “सबसे ज्यादा दुख की बात ये है कि ये जजमेंट ज्यादातर औरतें ही दूसरी औरत के लिए देती है। जियो और जीने दो का क्या हुआ? “हर किसी को अपनी पसंद का अधिकार है”? इसके बजाय, हम एक-दूसरे को अलग करने के इतने आदी हो गए हैं कि यह लगभग सामान्य हो गया है…”

आलिया की पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और इसके बाद जिस डॉक्टर ने उनकी स्माइल और चेहरे को लेकर दावा किया था, उसका भी रिएक्शन सामने आया है। फेशियल ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. साई गणपति ने आलिया की कथित सर्जरी और उसके नुकसान को लेकर वीडियो बनाया था।

/

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर साई ने कहा, “यह सिर्फ एक पर्सनल च्वाइस है और मैंने किसी को निशाना नहीं बनाया है। यह किसी को भी हो सकता है, यहां तक ​​कि मेरे कुछ मरीजों को भी इसका सामना करना पड़ सकता है। इस प्रकार की दिक्कतें फेशियल ब्यूटी ट्रीटमेंट के समय हो सकती हैं और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है।” ये कहने के साथ ही उन्होंने ऐसे ट्रीटमेंट से होने वाले साइडइफेक्ट्स पर भी बात की है।