बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्में लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और उनकी हर फ़िल्म फैंस को पसंद आती है। अक्षय कुमार ने सामाजिक मुद्दों पर भी काफी फिल्में बनाई हैं और फिल्म आलोचकों की प्रशंसा भी खूब बटोरी है। उनकी कई फिल्मों को अवॉर्ड भी मिले हैं लेकिन अक्षय कुमार अवॉर्ड शोज़ से खफा रहते हैं। एक बार तो उन्होंने खुलेआम अवॉर्ड शोज़ की बुराई की थी। अनुपम खेर के शो पर उन्होंने अवॉर्ड शोज को ‘मैनिपुलेटेड’ बताया था।
अक्षय कुमार ने यह भी खुलासा किया था कि जिसे अवॉर्ड दिया जाना है अगर वो एक्टर मौजूद न हो तो किसी दूसरे को अवॉर्ड दे दिया जाता है। उन्होंने बताया था, ‘स्पोर्ट्स डे पर आप जाते हैं तो आपको दिखता है कि कौन पहले दौड़कर आ रहा है, उसमें मैनिपुलेशन नहीं होता, अवॉर्ड शोज में मैनिपुलेशन होता है। एक तो 26 से लेकर 32 अवॉर्ड नाइट्स हैं। इसके अंदर हर किसी को कोई न कोई अवॉर्ड मिलता है। ऐसा कैसे हो सकता है कि सभी को कोई न कोई अवॉर्ड मिले।’
उन्होंने आगे कहा था, ‘ऐसा क्यों होता है कि जो इंसान वहां बैठा हो, उसी को मिलेगा, जो नहीं होता वहां, उसको तो मिलता नहीं। कमाल की बात है, किसी को समझ नहीं आता। आज तक समझ नहीं आया कि किसी ने अच्छा काम किया वो आया क्यों नहीं? क्यों नहीं आया वो? उसको नहीं देंगे जो आया हुआ है उसको अवॉर्ड दे दो।’
अक्षय कुमार ने बताया कि वो अवॉर्ड प्रेजेंट करते हैं स्टेज पर तब वो देखते हैं कि कई लोगों के नाम काटे गए होते हैं और उसकी जगह दूसरों के नाम लिखे होते हैं। अक्षय कुमार ने बताया था, ‘मैं आपको सच बताऊं, जब मैं अवॉर्ड देता हूं कभी ऊपर आकर तो उस पर काटा गया होता है, कि इसका नाम काटो, ये लिखा जाए नीचे।’
अक्षय कुमार ने अवॉर्ड शोज पर गुस्सा दिखाते हुए एक बार अपना अवॉर्ड आमिर खान को समर्पित कर दिया था। बात 2009 की है जब अक्षय कुमार को उनकी फिल्म सिंह इज किंग के लिए बेस्ट पॉपुलर एक्टर का अवार्ड मिला था। दरअसल अक्षय कुमार उस अवॉर्ड शो में परफॉर्म करने वाले थे जिसके लिए उन्हें 2.5 रुपए मिलने थे।
इसी अवॉर्ड शो में ऋतिक रोशन जोधा अकबर के लिए बेस्ट एक्टर फाइनलाइज किए जा चुके थे। लेकिन शो में ऋतिक रोशन के आने की संभावना कम थी जिसके बाद शो के ऑर्गनाइजर्स ने यह योजना बनाई थी की अगर ऋतिक इवेंट में नहीं आते तो बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अक्षय कुमार को दे दिया जाएगा।
इसी बीच शो में ऋतिक रोशन पहुंच गए और उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दे दिया गया। इस बात से अक्षय कुमार बेहद खफा हुए और जब उन्हें बेस्ट पॉपुलर एक्टर अवार्ड के लिए स्टेज पर बुलाया गया तो उन्होंने स्टेज पर आमिर खान की फिल्म गजनी की तारीफ शुरू कर दी और अवॉर्ड को आमिर खान के नाम कर दिया था।