अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के चहेते कपल में से एक हैं। फैन्स को रिलेशनिप गोल्स देने वाले कपल साल 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे। अक्षय और ट्विंकल खन्ना आज अपनी 18 वीं शादी की सालगिराह सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर जानिए कि आखिर जब अक्षय कुमार को दारू चढ़ जाती है तो वह कौन-सा गाना गाते हैं। इस राज से पर्दा खुद खिलाड़ी कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना हटा चुकी हैं।

ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब अक्षय कुमार को नशा चढ़ जाता है तो वह ‘मैनू दिला दी वीजा दुबई द’ (Mainu Dila Di Visa Dubai Da) गाना गाते हैं। इतना ही नहीं ट्विंकल ने अक्षय कुमार के बारे में अन्य कई दिलचस्प बातों का भी खुलासा किया था। ट्विंकल ने बताया था कि फिल्मों को देखते वक्त रोने भी लगते हैं। बता दें कि बिजी शेड्यूल के बाद भी अक्षय कुमार अपने परिवार के लिए वक्त निकाल लेते हैं। अक्षय कुमार को अक्सर पत्नी ट्विंकल, बेटी नितारा और बेटे आरव संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है।

मकर संक्रांति के मौके पर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा संग पंतग उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार बेटी नितारा को भी पंतग उड़ाना सिखा रहे हैं। अक्षय कुमार ने वीडियो के साथ एक मजेदार कैप्शन भी लिखा था। अक्षय कुमार ने कुछ महीने पहले बेटी नितारा का एक अन्य वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो रस्सियों के साथ प्रैक्टिस करती हुई दिखी थीं। करियर की बात करें तो 2.0 और ‘सिंबा’ में आखिरी बार नजर आए अक्षय कुमार अब ‘केसरी’ और ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगे।

परिवार के साथ महीने भर से छुट्टियां मना रहे अक्षय कुमार, देखें फैमिली संग मस्ती की तस्वीरें