बॉलीवुड स्टार अजय देवगन सेट पर शूटिंग के बीच-बीच में अपने को-स्टार्स और क्रू मेंबर्स के साथ मस्ती करते रहते हैं। अजय कई बार सेट पर प्रैंक खेल चुके हैं। लेकिन एक बार प्रैंक खेलना अजय देवगन को भारी पड़ गया। अजय ने यह मजाक सेट पर आई एक महिला के साथ किया। ये प्रैंक ऐसा हो गया कि महिला ने अपनी जान तक देने की कोशिश की थी। रिपब्लिक की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका एक को-स्टार था, उसकी नई-नई शादी हुई थी। वह फिल्म इंडस्ट्री से बाहर की थी। अजय का को-स्टार आउटडोर शूट पर अपनी पत्नी को लेकर आया था। उस वक्त रात के समय में ही शूटिंग रखी गई थी। वहीं, वह महिला अपने पति (अजय के को-स्टार) से दिन के समय में ही मिलती थी।
इस दौरान अजय ने प्रैंक के तौर पर उस महिला को बताया कि उसके पति का अफेयर चल रहा है। अजय ने यह भी कहा कि रात के वक्त उनका कोई भी शूट नहीं होता है। उसका पति शायद किसी से मिलने रात के समय में बाहर जाता है। महिला जानती थी कि अजय को मजाक करने की आदत है। इसलिए पहले तो उसने अजय की बात नहीं मानी, लेकिन बाद में अजय देवगन उन्हें यकीन दिला पाने में सफल हो गए। 8 दिन तक अजय महिला को यही बताते रहे। 9वें दिन टीम ने अजय को बताया कि महिला ने कुछ दवाइयां खा ली हैं, इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाने ले जाया गया है। बाद में उन्हें पता चला कि महिला अपने पति से अफेयर होने को लेकर लड़ाई कर रही थी। इसके बाद उन्होंने ये कदम उठा लिया।

बता दें, हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ रिलीज हुई है। दर्शकों को अजय देवगन की यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। 16 मार्च को रिलीज हुई ‘रेड’ में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर के किरदार में हैं। अजय के साथ फिल्म में इलियाना डी’क्रूज भी हैं। फिल्म में इलियाना अजय की पत्नी के किरदार में हैं।