अभिषेक बच्चन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द बिग बुल’ में उनके काम की काफी सराहना हुई है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस फिल्म में उनके अभिनय की प्रशंसा फिल्म आलोचकों ने भी की है। अजय देवगन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब अजय देवगन और अभिषेक बच्चन ‘द कपिल शर्मा शो’ पर आए थे तब अभिषेक बच्चन ने उनके साथ काम करने का अपना अनुभव सुनाया था। उन्होंने बताया कि कई फिल्मों की शूटिंग के बाद अजय देवगन उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए डांटते थे।
जब कपिल शर्मा ने अजय देवगन से पूछा कि उन्होंने अपनी फिल्म अभिषेक बच्चन को क्यों दी तो उनका जवाब था, ‘क्योंकि एक्टर अच्छा है ये।’ उनकी इस बात पर अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘हमने लगातार तीन फिल्में LOC, जमीन और युवा एक साथ की थी। हम दोस्त हैं तो काम से एक साथ ही वापस जाते थे। वापसी में ये मुझसे बोलते थे – क्या शॉट दिया है..ये कोई तरीका है एक्टिंग करने का? डायलॉग नहीं बोला जाता है..ये मुझे ऐसे ही डांटते थे।’
फिल्म द बिग बुल में पहले अजय देवगन ही अभिषेक की जगह काम करने वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने अभिषेक को कास्ट कर लिया। इस बारे में उन्होंने बताया, ‘मुझे लगा कि अभिषेक इस रोल के लिए परफेक्ट है। हर फिल्म जो आप बनाते हैं, अपने लिए सोचकर नहीं बनाते हैं। ये भी सोचना पड़ता है कि कौन सा स्क्रिप्ट किसको सूट करता है।’
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन की तुलना अक्सर उनके पिता अमिताभ बच्चन से की जाती है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर देते हैं जिसका वो बेहद ही शालीनता से जवाब देते हैं। यह भी कहा गया कि फ्लॉप फिल्मों के बाद भी उन्हें फिल्में इसलिए मिलती हैं कि वो अमिताभ बच्चन के बेटे हैं। लेकिन फिल्म द बिग बुल की रिलीज के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी खूब तारीफ की है।
हाल ही में एक यूजर ने उनकी तारीफ़ करते हुए उन्हें अमिताभ बच्चन से बेहतर बता दिया। नितिन मनचंदा नाम के यूजर ने लिखा, ‘मैने बिग बुल देखा और मैं सोचता हूं कि एक्टिंग में आप बिग बी से अच्छे हैं।’ उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘आपके इस कॉम्प्लीमेंट के लिए शुक्रिया लेकिन अमिताभ बच्चन से बेहतर कोई नहीं हो सकता।’