रेखा जब हिंदी सिनेमा में अपना करियर बनाने पहुंचीं तो उनको लेकर तमाम तरह की बातें कही गईं। उनके रंग-रूप से लेकर अतीत तक पर सवाल उठाए गए। ये पहली बार नहीं था जब रेखा को ऐसे कड़वे अनुभव से गुजरना पड़ा हो। बचपन से ही उनके साथ ऐसी कड़वी यादें जुड़ गई थीं और मुंबई आने के बाद तो ऐसे अनुभवों का जैसे सिलसिला सा चल पड़ा हो। रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने जब सुसाइड की तो उन्हें एक तरीके से विलेन करार दे दिया गया। मुकेश की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया। हालांकि जिस वक्त उन्होंने आत्महत्या की थी, उस वक्त रेखा भारत से बाहर थीं।

पति मुकेश अग्रवाल के सुसाइड पर रेखा ने लंबे वक्त तक चुप्पी साधे रखी। घटना के कई सालों बाद उन्होंने कहा था कि मुकेश का सुसाइड उनके लिए शॉकिंग था। उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा था कि वह (मुकेश) ऐसा भी कुछ कर सकते हैं। सिम्मी ग्रेवाल को दिये एक इंटरव्यू में रेखा ने पति मुकेश अग्रवाल की आत्महत्या को लेकर तमाम बातें कही थीं। इसी बातचीत में रेखा ने कहा था कि हसबैंड शब्द मेरे लिए एलियन की तरह है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए पिता और पति दोनों शब्द एलियन की तरह है। आपको बता दें कि रेखा को कभी अपने पिता जेमिनी गणेशन से भी वैसा प्यार नहीं मिल पाया था।

‘मैंने खुद से कर ली है शादी’: रेखा से जब यह पूछा गया कि क्या वो दोबारा शादी करेंगी, तो उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा था कि ‘मैंने शादी कर ली है, अपने आप से, अपने काम से, अपने चाहने वालों से।’ आपको बता दें कि मुकेश अग्रवाल की आत्महत्या के बाद लंबे वक्त तक रेखा को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाता रहा। उस वक्त मुकेश की मां और उनके भाई ने भी रेखा को लेकर तमाम तरह की बातें कही थीं।

बॉलीवुड से हुआ था बहिष्कार: मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद बॉलीवुड के एक वर्ग ने रेखा का बायकॉट कर दिया था। उनका मानना था कि मुकेश की आत्महत्या के लिए रेखा ही जिम्मेदार हैं। ये ऐसा वक्त था जब लोग कहने लगे थे कि रेखा का फिल्मी करियर एक तरह से खत्म हो गया है।

कई बड़े अभिनेता-डायरेक्टर ने रेखा को लेकर तमाम तरह की बातें कही थीं। जिसमें फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई और अनुपम खेर का बयान काफी चर्चित रहा था। घई ने कहा था कि रेखा ने फिल्म जगत के चेहरे पर एक ऐसा धब्बा लगा दिया है जिसे आसानी से धो पाना मुश्किल होगा।

देवर ने लगाया था पैसे के लिए शादी करने का आरोप: ‘क्राइम तक’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश के सुसाइड के बाद उनके भाई ने रेखा पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने मुकेश से जानबूझ कर शादी की थी, उनके पैसों के लिए।