बॉलीवुड के पावर कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर लंबे समय से खबर आ रही है कि दोनों अलग हो चुके हैं। दोनों किसी पार्टी या इवेंट में भी एक साथ नजर नहीं आते। 1 नवंबर को ऐश्वर्या राय के जन्मदिन पर हर साल की तरह अभिषेक ने उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश भी नहीं किया। जिसके बाद फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि इनका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है। इसी बीच कई ऐसे पुराने वीडियो भी सामने आने लगे हैं जिनमें लोग ऐश्वर्या के लिए उनके पति अभिषेक बच्चन और उनके परिवार का बर्ताव नोटिस कर रहे हैं।
अभिषेक ने किया था ऐश्वर्या संग फोटो खिंचवाने से इनकार
ये वीडियो ‘सरबजीत’ फिल्म के प्रीमियर का है, जब ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन, ससुर अमिताभ बच्चन, सास जया बच्चन के साथ रेड कार्पेट पर पहुंची थीं। वहां ऐश्वर्या के माता-पिता में मौजूद थे। वीडियो में ऐश्वर्या को सभी से हंसकर मिलते हुए देखा गया और जब मीडिया ने अभिषेक के साथ उनके फोटोग्राफ लेने चाहे तो एक्टर ने अजीब रिएक्शन दिया। पहले अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ बच्चन और राय परिवार ने फोटो खिंचवाई। फिर अभिषेक बाकी लोगों के साथ वहां से जान लगे, मीडिया के आवाज लगाने पर वो रुके और ऐश्वर्या के साथ कुछ पोज दिए और फिर वहां से जाने लगे।
मीडिया ने जब उन्हें रुकने को कहा तो ऐश्वर्या उनका हाथ पड़कर पोज देने लगीं। इस दौरान अभिषेक के हाव भाव अलग लगे और एक दम उन्होंने ऐश्वर्या का हाथ छोड़ा और मीडिया से कहा, “अभी इनका लो।” अभिषेक की ये हरकत ऐश्वर्या को अजीब लगी, पहले वो थोड़ा से परेशान दिखीं और फिर हाथ जोड़कर मीडिया को थैंक्यू बोलते हुए वहां से चली गईं।
अमिताभ बच्चन ने भी किया था अजीब बर्ताव
मामला साल 2016 का है, जब स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में अमिताभ बच्चन को अवॉर्ड मिलने के बाद ऐश्वर्या खुशी जाहिर कर रही थी। ऐश्वर्या बहुत खुश होकर बच्चों की तरह अमिताभ को गले लगा रही थीं तभी अमिताभ ने उनसे कहा था, “आराध्या की तरह करना बंद करो।”
आपको बता दें कि बच्चन परिवार पर ऐश्वर्या के साथ अच्छा बर्ताव करने के आरोप लग रहे हैं। ऐश्वर्या के फैंस कई ऐसे वीडियो सामने ला रहे हैं जो किसी को भी ये मानने पर मजबूर कर देगी कि वाकई अभिषेक बच्चन और उनका परिवार ऐश्वर्या के साथ भेदभाव करता है। हालांकि एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने ऐसा मानने वालों को जवाब दिया था। हाल ही में एक वीडियो पर उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा था कि किसी को सच्चाई नहीं पता। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…