कुछ दिनों सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें कैटरीना कैफ ने सलमा खान को गले लगाया हुआ था। देखते ही देखते कैटरीना और सलमा की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई। फोटो में कैटरीना और सलमा के बीच की बॉन्डिंग साफ दिखाई पड़ रही है। तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट में सास-बहू वाला कमेंट किया जिसके बाद अर्पिता खान ने भी रिएक्ट किया।

फैन ने फोटो के कमेंट बॉक्स में लिखा- सास बहू गोल्स। जिसके बाद अर्पिता खान ने रिल्पाई में बंदर वाला क्यूट इमोजी बनाया। हालांकि अर्पिता ने तस्वीर को शेयर करने के बाद डिलीट भी कर दिया था। दरअसल तस्वीर से भारत फिल्म में कैटरीना कैफ का लुक लीक हो रहा था। यह तस्वीर माल्टा में ‘भारत’ फिल्म की शूटिंग के दौरान की है।

https://www.instagram.com/p/Bm_SUJThy-4/?

बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ कई सालों पहले रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं। लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। एक-दूसरे से अलग होने के बाद भी दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम है। सलमान खान इन दिनों माल्टा में अली अब्बास जफर की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में शूटिंग के दौरान सलमान खान की मां सलमा भी नजर आई थीं। सलमान के अपनी मां संग कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। ‘भारत’ में कैटरीना ने प्रियंका चोपड़ा को रिप्लेस किया है।

‘भारत’ में तब्बू, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी और नोरा फतेही भी नजर आएंगी। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है। कैटरीना और सलमान को आखिरी बार ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म में देखा गया था। दोनों की जोड़ी दर्शकों के बीच हिट है। यही कारण है कि फिल्म बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

rakhi, rakhi 2018, raksha bandhan, raksha bandhan 2018, raksha bandhan images, raksha bandhan quotes, rakhi quotes, rakhi images, raksha bandhan celebration

https://www.jansatta.com/entertainment/