Ajay Devgn : अजय देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘सिंघम’ के नाम से भी जाने जाते हैं। अजय देवगन अब तक कई सारी फिल्मों में पुलिस की वर्दी पहने गुंडो के साथ ढिशुम-ढिशुम करते देखे गए हैं। इस रोल में उनके फैन्स उन्हें बहुत पसंद करते हैं। लेकिन अजय के साथ ऐसा भी हो चुका है जब एक बार उन्हें मारने के लिए 20-25 लोग इकट्ठा हो गए थे। इस घटना में अजय देवगन को उन लोगों ने हर तरफ से घेर लिया था। इस घटना का अजय देवगन ने खुद एक चैट शो के दौरान जिक्र किया था। अजय के सामने उस चैट शो में अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, साजिद खान, रितेश देशमुख भी थे।

इस घटना के बारे में अजय देवगन बताते हैं-‘मेरा बहुत बार झगड़ा हुआ है। बहुत बार मारा भी है और बहुत बार लोगों से मार भी खाई है। एक बार तो 20-25 लोगों ने मिल कर मारा था।’ साजिद खान भी इस घटना के वक्त अजय देवगन के साथ थे। ऐसे में साजिद आगे इस पूरी घटना को बयां करते हैं। साजिद कहते हैं- ‘अजय की एक वाइट जीप हुआ करती थी, उसमें हम सब लोग घूमने जाया करते थे। हॉलिडे होटल के करीब एक पतली गली थी। वहां पर वह जीप के सामने भागते हुए एक बच्चा आ गया पतंग पकड़ने।’

साजिद ने आगे बताया- ‘ऐसे में अजय ने जोरदार ब्रेक मारी। बच्चा बिलकुल ठीक था, पर वह घबरा कर रोने लगा। बच्चे को रोता सुन कर आस पड़ोस के लोग वहां इकट्ठा हो गए। इसमें अजय का फॉल्ट बिलकुल भी नहीं था। ऐसे में लोगों ने हमको घेर लिया। हम उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे कि भाई बच्चा आगे आ गया था। बच्चे को नहीं लगी है। लेकिन वह लोग बोले कि -‘उतरो उतरो तुम लोग अमीर हो गाड़ी देखकर नहीं चलाते।’ इस बीच पब्लिक से टप टप हमें पड़ने लगे। 10 मिनट के बाद अजय के पापा पहुंच गए। ऐसे में वीरू जी 200 फाइटर अपने साथ ले आए। उस वक्त तो बिलकुल हिंदी फिल्म के जैसा सीन हो गया था।’ देखें वीडियो:-

बता दें , जल्द ही अजय नई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अजय के अपोजिट तब्बू और रकुल प्रीत हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को पसंद आया है। वहीं फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में आ रही है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)