कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते में तनाव बना हुआ है। इस हमले के तहत भारत ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगा दिया है। पाक आर्टिस्ट को बैन करने का मुद्दा एक बार फिर से तब गरमा गया है, जब दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर जारी किया गया। इसमें हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों ने काम किया है, जिसके बाद फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग उठने लगी। इसी बीच अब साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने कलाकारों पर बैन का विरोध किया है और दोनों देशों के बीच एकता की अपील करते हुए कई सवाल किए हैं।

दरअसल, पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन का विरोध करने वाली साउथ एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि लक्ष्मी मांचू हैं। वो तेलुगु सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस होने के साथ ही मोहन बाबू की बेटी और ‘कनप्पा’ स्टार विष्णु मांचू की बहन हैं। उन्होंने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू में आर्टिस्ट पर बैन का विरोध किया है। उन्होंने अपील की कि आर्ट को राजनीति से ना जोड़ा जाए। एक्ट्रेस ने कहा कि जो लोग असली समस्या हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

लक्ष्मी ने पूछा सवाल- एक्टर से भारत को क्या खतरा है?

लक्ष्मी मांचू ने बेबाकी से कहा कि सब पर एक साथ बैन नहीं किया लगाया जा सकता है। उन्होंने भारत पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारा डेवलपमेंट और हमारी मेहमाननवाजी कहां है? अभिनेत्री ने कहा कि भारतीय होने के तौर पर हमारे देश ने इन लोगों का खुले दिल से स्वागत किया है। लक्ष्मी आगे सवाल पूछते हुए कहती हैं कि अब हमारा दिल कहां है? राजनीति अपनी जगह है, लेकिन सबको एक साथ क्यों रोकना है? एक एक्टर से भारत को क्या खतरा है? यहां तक कि उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट्स को बैन करने का क्या तुक है? हम कितने इनसिक्योर हो गए हैं?

लक्ष्मी मांचू बोलीं- कलाकारों पर पाबंदी समझ से परे

लक्ष्मी मांचू ने आगे देश के लोगों नसीहत देते हुए कहा कि लोगों को ‘डिवाइड एंड रूल’ की नीति छोड़कर साझा जमीन तलाशनी चाहिए। असल दुश्मन के खिलाफ सभी को एकजुट होने की जरूरत है। साउथ एक्ट्रेस कहती हैं कि कलाकार केवल फिल्म बना रहे हैं, समाज को आईना दिखा रहे हैं और उन पर ही पाबंदी लगाना समझ से परे है। वो बैन करने के खिलाफ कहती हैं कि कला को सीमाओं में बांधना या फिर कलाकारों को खतरा मानना ना तो सही है और ना ही भारत की परंपरा के अनुरूप।

‘हम नहीं चाहते कि किसी के साथ ऐसा हो’, जब अमिताभ बच्चन ने बताया करिश्मा से शादी टूटने के बाद कैसा था अभिषेक का हाल