What The Love, Karan Johar: ‘कुछ कुछ होता है…’ से यंग जेनरेशन को लव सिखाने वाले करण जौहर 21 साल बाद एक बार फिर लव गुरु बन गए हैं। Netflix पर रिलीज उनकी नई वेब सीरीज ‘What The Love!’ में वह मिलेनियल्स के बीच ये भी खुलासा करते हैं कि उन्होंने पैसे देकर सेक्स किया था। करण जौहर का ये सीक्रेट उनकी मां को भी नहीं पता था जिसे उन्होंने इस वेब शो के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के सामने खुलासा किया।
What The Love! में अलग अलग शहरों के 40 से 50 यूथ को करण जौहर एक पार्टी में बुलाते हैं। वहां हर किसी से बात करते हैं, उनसे तमाम खुले सवाल लव, रिलेशनशिप और सेक्स पर पूछते हैं। उनकी कहानी, कॉन्फिटेंस और जरूरत के अनुसार करण ने अपने शो को आगे बढ़ाने के लिए 6 युवाओं को चुना। सच्चे प्यार की तलाश कर रहे इन लोगों के लिए करण पूरा इंतजाम और ट्रेनिंग अरेंज करते हैं।
उनका मेकओवर, ड्रेसिंग और डेटिंग सब कुछ इस शो में ठीक किया जाता है ताकि आने वाली जिंदगी में उन्हें सच्चा प्यार मिल सके। यही नहीं इन 6 लोगों को रियल डेटिंग का एक्सपीरियंस भी दिया जाता है। और तो और अर्जुन कपूर, सनी लियोनी भी डेटिंग करने इन लोगों के सामने आते हैं। जहां ये सिलेब्रिटी उनके अंदर से प्यार को लेकर हिचकिचाहट और डर निकालते हैं।
सोशल मीडिया पर इस वेब डेटिंग शो को काफी रिएक्शन मिल रहे हैं। कोई कह रहा है कि ये शो काफी खुला हुआ है, तो किसी ने कहा कि शो ठीक वैसा है जैसा कि स्प्लिट्सविला शो। तो किसी ने कहा कि ये कॉन्सेप्ट भी बढ़िया है। कोई बोला- ‘लो अब करण जौहर सिखाएंगे प्यार’। तो किसी ने कहा- नेटफ्लेक्स का कंटेंट जबरदस्त है।
एक यूजर लिखता- ‘करण जौहर इतने खुले विचारों के हैं। ऐसा शो लाएहै नेटफ्लेक्स पर। यूथ को नए कल्चर से मिलाया जा रहा है। ‘