Kumar Vishvas Car Stolen: प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास आए दिन दर्शकों को अपनी कविताओं से इंटरटेन करते रहते हैं और दर्शक उनकी कविताओं को काफी पसंद भी करते हैं। लेकिन इस बीच उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उनके होश उड़ गए। दरअसल दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के वसुंधरा सेक्टर तीन में कुमार विश्वास के घर के बाहर खड़ी कार को देर रात चोर उड़ा ले गए। ये घटना डेढ़ बजे के आसपास हुई जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में काली कार में आए चोर एसयूवी कार चोरी करके ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुमार विश्वास के मैनेजर वरदान शर्मा की तरफ से पुलिस में शिकायत दे दी गई है। इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान करके उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मालूम हो कि भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कुमार विश्वास की कविताओं को खूब पसंद किया जाता है। कुमार लगातार मंच पर सक्रिय रहते हैं इसके अलावा कुमार सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी बात को रखते हैं। मालूम हो कि कुमार विश्वास आम आदमी पार्टी(AAP) और अन्ना आंदोलन से भी जुड़े थे लेकिन बाद में आपसी तनाव के चलते वो बागी हो गए और पार्टी से अलग हो गए।

कुमार विश्वास की कविता कोई दीवाना कहता है को काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा कविता के चलते ही कुमार विश्वास की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से भी ठन गई थी जब उन्होंने अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता यूट्यूब पर अपलोड कर दी थी जिसके बाद अमिताभ ने कुमार विश्वास को नोटिस भेज दिया था।