नाबालिग से रेप के आरोप के चलते जेल में बंद आसाराप बापू भले ही जेल में बंद हैं लेकिन उनके भक्तों के जेहन में आज भी वे उनके महान गुरू हैं।
गौरतलब हो कि आसाराम बलात्कार के आरोप के तहत 2 साल से जोधपुर जेल में है, लेकिन अभी भी आसाराम के फॉलोअर्स हैं जो इस बात पर नज़र रखते हैं कि उनका नाम कहीं किसी के जरिए उनकी बुरी छवि को तो पेश नहीं कर रहा।
हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म, वेलकम बैक के जरिए भी एक बार फिर से आसाराम खबरों की सुर्खियों में आ गए हैं। जॉन अब्राहम, अनिल कपूर और श्रुति हासन स्टारर इस मूवी का डायलॉग अंधेरा बहुत है, भाई गॉगल उतार दे वरना इज्ज़त का आसाराम हो जायेगा है, जिसे आसाराम बापू पर फिल्माया गया है।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक आसाराम का ज़िक्र वाला डायलॉग फिल्म के प्रमोशन का मुख्य हिस्सा रहा है। इस डायलॉग के प्रोमो को देखने के बाद, आसाराम के फोलॉवर्स ने फिल्म के प्रोड्यूसर से संपर्क साधा और फ़िल्म से डायलॉग को अलग करने की मांग की थी।
फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी ने एक बयान में कहा, “यह फिल्म के रिलीज होने से पहले हटा दिया गया था। बताते चलें कि इस डायलॉग सुनने के बाद आसाराम के भक्तों के फ़ोन आए, जिन्होंने इस डायलॉग पर आपत्ति जताई थी।
राज शांडिल्य, जिन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है, उन्होंने कहा है कि डायलॉग केवल प्रोमो के लिए लिखे गए थे और इस फिल्म के लिए बने थे। इसके विपरीत, जिस एक्टर ने इस डायलॉग को आवाज़ दी थी उसने कहा है कि यह डायलॉग फिल्म का एक हिस्सा था।
एक्टर असलम खान, जिसने डायलॉग बोले हैं, उनके हवाले से कहा गया, यह बिल्कुल फ़िल्म में था और यहाँ तक कि इसकी डबिंग भी की गई थी। पूरी लाइन अजीब तरीके से लापता हो गई थी।
मुझे यह बताया गया कि इसे लेकर आपत्ति जताई जा रही थी। प्रोड्यूसर उसका नाम रिप्लेस कर सकते थे, लेकिन उन्होंने सेफ प्ले किया और पूरा डायलॉग ही हटा दिया।