Akash Ambani-Shloka Mehta Wedding:आकाश अंबानी और नीता अंबानी की शादी शुरू हो चुकी है। सबसे पहले आकाश अंबानी ने अपने दादाजी और नानाजी को श्रद्धांजलि दी और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पण किए। इस दौरान वहां परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। शादी से पूर्व साफा सेरोमनी में सभी सदस्य शामिल हुए। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से आए सभी मेहमानों को खास तरह का साफा पहनाया गया। यह साफा शादी में आए ब्रिटेन के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर, पूर्व यूएन महासचिव बान की मून, मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत अन्य सभी बड़ी हस्तियों को पहनाया गया।

घर से बारात निकलने वक्त आकाश अंबानी हल्के पिंक रंग के शेरवानी में नजर आए। बारात में सभी मेहमान सड़कों पर डांस और मस्ती करते नजर आए। इस शाही शादी में बारात में गूगल के सीईओ सुंदर पिचई, अभिनेता रणबीर कपूर, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, रजनीकांत, क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

देखें वीडियो:

जिओ वर्ल्ड सेंटर में कई कार्यक्रम जैसे पोखवानू, जयमाल, शपताप्दी, कन्यादान होंगे। इस शादी देश-विदेश से आए मेहमानों के खाने का विशेष इंतजाम किया गया है। यह शादी समारोह 10 और 11 मार्च को भी जारी रहेगा। इस दौरान आकाश और श्लोका अपने खास मेहमानों को शानदार रिसेप्शन देंगे। रिसेप्शन में म्यूजिकल फाउन्टेन, डांस परफॉरमेंस और वाटर फाउन्टेन जैसे कई आकर्षक इंतजाम किए गए हैं।

शादी में अंबानी परिवार ने अपने आराध्य भगवान श्री कृष्ण को खास तरीके से याद किया। देश-विदेश के करीब 150 कलाकारों ने मिलकर एक खास तरह का सेट तैयार किया था। इस सेट का थीम कृष्ण, राधा और गोपियों की रास लीला पर आधारित था।

10 मार्च, 2019 को कई तरह के खास परफॉरमेंस इस शादी में देखने को मिलेंगे जो लोगों के बीच खास आकर्षण का केंद्र रहेगा। उम्मीद की जा रही है कि रविवार को नीता अंबानी भी डांस परफॉरमेंस दे सकती हैं।