AltBalaji Web Series XXX 2 controversy: फिल्म और टीवी शो प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) इन दिनों ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) वेब सीरीज XXX को लेकर विवादों से घिरी दिख रही हैं। XXX वेब सीरीज के सीन पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। सोशल मीडिया पर अब आपत्तिजनक दृश्यों के लिए एकता कपूर को रेप और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

XXX वेब सीरीज के आपत्तिजनक दृश्यों को पहले ब्लर किया गया और बाद में हटा दिया गया लेकिन विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। कुछ लोग एकता की जमकर आलोचना कर रहे हैं। एकता की लगातार हो रही आलोचना और उनको मिलने वाली धमकियों के बाद देश के हर हिस्से से महिलाएं उनके समर्थन में आ गई हैं। एकता का सपोर्ट करते हुए एक महिला यूजर ने पुलिस कमिश्नर को टैग करते हुए लिखा, ‘कृप्या इस मामले को गंभीरता से देखें। एकता कपूर को इन अपराधियों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है। इनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए।’

एक अन्य यूजर ने एकता का समर्थन करते हुए लिखा, ‘वो लोग एकता के न्यूडिटी फैलाने की बात कर रहे हैं। वह ये इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि देशभक्त हैं, बल्कि वह ये सब एक स्वतंत्र महिला को उसकी जगह दिखाने के लिए कर रहे हैं। अगर ये लोग इससे बच निकलेंगे तो कल यही सब किसी और महिला के साथ करेंगे।’

बता दें कि एकता कपूर की वेब सीरीज के खिलाफ बिग बॉस फेम हिन्दुस्तानी भाऊ ने भी मोर्चा खोला है। उन्होंने वेब सीरीज XXX 2 के एक हिस्से के सीन पर आपत्ति जताई है। जिसमें जब आर्मी जवान बॉर्डर पर देश सेवा के लिए जाता है, तो उसकी गैरमौजूदगी में पत्नी अपने बॉयफ्रेंड को घर पर बुलाती है और उसे सेना की वर्दी पहनाती है। इसके बाद उसके साथ इंटिमेट होने के दौरान यूनिफॉर्म को फाड़ती है।