ओटीटी लवर्स महीने की शुरुआत से ही आने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट देखने लग जाते हैं। नवंबर का महीना थोड़ा स्पेशल होने वाला है। दरअसल, इस दौरान तीन मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज के सीजन रिलीज होंगे। अगर आप भी इन्हें देखना चाहते हैं, तो आज ही इन सीरीज का नाम और रिलीज डेट नोट कर लें।
नवंबर की शुरुआत होते ही कुछ पॉपुलर सीरीज के सीजन ओटीटी पर दस्तक देंगे। इससे साफ हो गया है कि यह महीना मनोरंजन के लिहाज से काफी धमाकेदार साबित होने वाला है।
महारानी सीजन 4
हुमा कुरैशी एक बार फिर रानी भारती के किरदार में दमदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, महारानी का सीजन 4 इसी महीने ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। इसके पिछले सभी सीजन को खूब पसंद किया गया है। सीरीज की कहानी हुमा कुरैशी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर यह सीरीज 7 नवंबर को दस्तक देगी। सीजन 4 में देखने को मिलेगा कि रानी भारती बिहार की राजनीति से आगे बढ़कर राष्ट्रीय मंच पर उतरेंगी और राजनीति में अपनी पहचान मजबूत करेंगी। इस सीरीज के सीजन की अनाउंसमेंट के बाद से ही सभी इसे लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
द फैमिली मैन 3
श्रीकांत तिवारी एक बार फिर अपने परिवार के साथ ओटीटी पर धमाल मचाने की तैयारी कर चुके हैं। ओटीटी लवर्स ने चार साल से इस सीरीज का इंतजार किया है। फाइनली अब मनोज बाजपेयी अपनी हिट सीरीज के जरिए लोगों का दिल जीतने वाले हैं। इस सीरीज के पिछले सीजन देखने वाले जानते हैं कि इसमें दिखाया गया है कि एक आम आदमी अपने देश और परिवार की सुरक्षा के लिए आखिर किस हद तक गुजर सकता है। प्राइम वीडियो पर द फैमिली मैन का तीसरा सीजन 21 नवंबर को रिलीज होगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कैप्टन बनते ही अस्पताल पहुंचे प्रणित मोरे, क्या सलमान खान के शो में फिर लेंगे एंट्री?
स्ट्रेंजर थिंग्स 5
इस पॉपुलर सीरीज का ट्रेलर हाल ही में मेकर्स ने जारी किया, जिसे दर्शकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला। खास बात है कि यह इस सीरीज का आखिरी सीजन होगा। इसके साथ ही, स्ट्रेंजर थिंग्स समाप्त हो जाएगी। इस वजह से फैंस थोड़ा इमोशनल भी हो गए हैं। इसका पांचवा सीजन फैंस के लिए सरप्राइज के साथ आएगा। मेकर्स ने इसे तीन पार्ट में बांट दिया है। पहला पार्ट 26 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगा।
