लॉकडाउन के दौरान अब कुछ फिल्में भी डिजिटल स्पेस में रिलीज हो रही हैं। इसी क्रम में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होने वाली है। इस बात की जानकारी खुद मनोज बाजपेयी और जैकलीन ने एक वीडियो के जरिए दी है। इस वीडियो में जैकलीन और मनोज एक वीडियो कॉल के जरिए के दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें जैकलीन अपने प्रीमियर की तैयार करते हुए दिख रही हैं। इस पर मनोज कहते हैं कि वह इस लॉकडाउन में कहां जा रही हैं? इसके बाद जैकलीन को लगता है कि मनोज उनकी फिल्म की प्रीमियर डेट भूल गए, लेकिन उन्हें नाराज होते देख मनोज बताते हैं कि ‘मिसेज सीरियल किलर’ का प्रीमियर 1 मई को दिखाया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन शिरीष कुंदर ने किया। फराह खान फिल्म की निर्माता है।
असफल नहीं होना चाहतीः नेहा कक्कड़</strong>
नेहा कक्कड़ किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह बॉलीवुड की स्टार गायिका है। नेहा कक्कड़ के कई गाने और वीडियो एलबम हिट रहे हैं, जिसे देखते हुए उनके प्रशंसक लंबे समय से यह चाहते हैं कि वह बड़े स्क्रीन पर भी नजर आएं। हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान जब नेहा कक्कड़ से फिल्मों में काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जितने भी सिंगर एक्टिंग की तरफ गए वे सभी फेल ही हुए हैं। और वे असफल नहीं होनी चाहती। बता दें कि नेहा कक्कड़ कई वीडियोज में नजर आ चुकी हैं, जिसे लोगों ने खूब सराहा और पसंद किया है। नेहा ने कहा, ‘बचपन में मेरे अंदर एक्टर था, मैं टीवी देखते हुए डांस की नकल किया करती थी। मुझे लगता था कि मैं टीवी पर एक्टिंग कर सकती हूं। लेकिन जब आप फिल्मों की बात करें तो मैं थोड़ी सोच में पड़ जाती हूं।’