अगर आप भी वीकेंड का घर पर आनंद लेना चाहते हैं और रेस्ट करते-करते कुछ बढ़िया देखना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। कुछ बेहतर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी हैं या होने वाली हैं। जिन्हें आप आराम से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। थ्रिलर, रोमांस, इमोशन और सस्पेंस से भरपूर ये कहानियां आपका ध्यान हटने नहीं देंगी।
गिल्टी माइंड: अमेजन प्राइम वीडियो का पहला लीगर ड्रामा गिल्टी माइंड्स 22 अप्रैल यानी आज से स्ट्रीम हो रहा है। इसमें श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये वेबसीरीज दो युवा और महत्वाकांक्षी वकीलों और कॉलेज के दोस्तों कशफ काज और दीपक राणा की कहानी है। जिसमें कुल 10 एपिसोड हैं।
ओह माई डॉग: सरोव शनमुगम द्वारा निर्देशित, ये फिल्म एक अंधे साइबेरियन हस्की और स्कूल जाने वाले बच्चे के बीच के प्यारे रिश्ते के बारे में है। इसमें दिखाया गया है कि विकलांगों को किसी तरह भी कम नहीं आंकना चाहिए। इस दुनिया में सभी को जिंदा रहने का अधिकार है। ये फिल्म 21 अप्रैल को तमिल और तेलुगु में रिलीज हो चुकी है। आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
बेटर कॉल शाऊल S6: इस सीजन जिमी के शाऊल गुडमैन में बदलने का पता लगता है, जो “अपराधी” से “आपराधिक वकील” में बदल जाता है। ये सीरीज 19 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है और इसमें बॉब ओडेनकिर्क, जोनाथन बैंक्स, रिया सीहॉर्न, पैट्रिक फैबियन, माइकल मैंडो, टोनी डाल्टन और जियानकार्लो एस्पोसिटो मुख्य भूमिका में हैं। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
हार्टस्टॉपर: ये सीरीज एलिस ओस्मान के इसी नाम के सबसे अधिक बिकने वाले ग्राफिक उपन्यास पर आधारित है। ये वेब सीरीज 22 अप्रैल यानी आज रिलीज हो चुकी है। ये चार्ली, एक खुले तौर पर समलैंगिक अति-विचारक और निक, एक नरम दिल वाले रग्बी खिलाड़ी की दोस्ती के बारे में है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस वेबसीरीज को देखना एक अच्छा फैसला होगा।
टैक्सी ड्राइवर: ये एक कोरियन सीरीज है, जिसे पार्क जून वू ने डायरेक्ट किया है। इसमें एक रहस्यमय टैक्सी सर्विस ‘रेनबो टैक्सी सर्विस’ के बारे में दिखाया गया है, जो उन पीड़ितों की ओर से बदला लेती है जो कानून से न्याय पाने में असमर्थ हैं। किम दो-की एक रहस्यमय ड्राइवर दिखाई गई है, जिसकी मां की हत्या कर दी गई थी। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।