80 और 90 के दशक में गोविंदा और नीलम की जोड़ी हिट थी। जब गोविंदा ने फिल्में करना शुरू किया था, नीलम तक पहले से ही मशहूर एक्ट्रेस बन चुकी थी। दोनों ने साथ में काम किया और उनके रोमांस की खबरें आने लगी। गोविंदा अपने पुराने इंटरव्यू में नीलम के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर की थी। अब नीलम ने गोविंदा के साथ अपनी पहली मुलाकात और आपसी समझ को लेकर बात की है।

अपने नए इंटरव्यू में नीलम ने फिल्म ‘इल्जाम’ के वक्त गोविंदा के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया। उस वक्त गोविंदा ‘स्ट्रीट डांसर’ गाने की शूटिंग कर रहे थे। नीलम ने कहा, “वो आए और मुझे हेलो कहा और मेरे साथ हिंदी में बात करने लगे। तब मुझे लगा कि थोड़ी दिक्कत होने वाली है। क्योंकि मैं हिंदी और और वो सिर्फ हिंदी बोलते थे।”

नीलम ने कहा, “हम दोनों को ऐसे बात करते हुए देखना काफी फनी होता था। वो हिंदी बोलते थे और मैं इंग्लिश, लेकिन कहीं न कहीं ये ठीक था। वो समझ जाते थे मैं क्या बोल रही हूं और मैं समझ जाती थी वो क्या कह रहे हैं।” बता दें कि दोनों न केवल एक दूसरे के साथ एक्टिंग अच्छी करते थे, बल्कि डांस में भी ये जोड़ी हिट थी।

नीलम ने बताया कि दोनों डांस के मामले में एक दूसरे से कॉम्पिटिशन करते थे। वो दोनों ये देखते थे कि कौन बेहतर कर रहा है। “मैं उनसे अच्छा करना चाहती थी, वो मुझसे बेहतर करना चाहते थे।” भले ही दोनों का डांस स्टाइल अलग था, लेकिन उनकी जोड़ी काम कर गई और दर्शकों को उन्हें बहुत प्यार दिया। उनका गाना ‘आपके आ जाने से’ गाना बहुत हिट हुआ था और इस गाने के बारे में बात करते हुए नीलम ने कहा, “आपको यकीन नहीं होगा लेकिन हमने वो गाना डेढ़ दिन में शूट किया था, बस। हमें पता नहीं था कि वो गाना इतना पसंद किया जाएगा।”

आपको बता दें कि गोविंदा और नीलम की जोड़ी न केवल फिल्म में हिट थी, बल्कि गोविंदा ने रियल लाइफ में भी ऐसा ही कुछ प्लान कर लिया था। वो नीलम को पसंद करने लगे थे और इसके कारण उन्होंने सुनीता अहूजा से अपनी सगाई तक तोड़ दी थी। इस पूरी खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें…