Kareena Kapoor Birthday: अभिनेत्री करीना कपूर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और दर्शकों ने उन्हें लगभग सभी किरदार में पसंद भी किया। हालांकि, कपूर खानदान से होने के कारण ‘जब वी मेट’ एक्ट्रेस को उतना संघर्ष नहीं करना पड़ा, जितना आउटसाइडर करते हैं। वहीं, ये कहना भी गलत नहीं होगा कि करीना भले ही स्टारकिड हों, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में पहचान अपने काम के दम पर ही बनाई है।

आज बेबो अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में चलिए हम आपको उनकी एक ऐसी मूवी के बारे में बताते हैं, जिसमें आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं, इस फिल्म में एक्ट्रेस के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। अगर आप थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो इस मूवी को अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं फिल्म की कहानी, किरदार और ओटीटी पर उसे कहां देखा जा सकता है इसके बारे में।

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Collection: अक्षय-अरशद की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने दूसरे दिन लगाई दहाड़, शनिवार को किया इतना कलेक्शन

क्या है फिल्म का नाम

करीना कपूर ने वैसे तो अपने करियर में रोमांटिक, कॉमेडी सभी तरह के रोल किए हैं, लेकिन बहुत से लोगों को उनका एक्शन अवतार काफी पसंद आया है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद उन्होंने ‘मुझे कुछ कहना है’ की, ये सुपरहिट हुई। फिर इसके बाद एक्ट्रेस ने कई और मूवीज की, जिसमें से कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप हुईं।

करीना कपूर के लिए साल 2002 से लेकर 2004 तक का समय अच्छा नहीं था, क्योंकि इन दो सालों में एक्ट्रेस ने एक या दो नहीं, बल्कि 10 फ्लॉप फिल्में दी। बड़े पर्दे के अलावा एक्ट्रेस ने ओटीटी पर भी काम किया और हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘द बकिंघम मर्डर्स’ है। इस मूवी में एक्ट्रेस के साथ कीथ एलन, रणवीर बरार, प्रभलीन संधू जैसे कई सितारे नजर आए। बता दें कि इस फिल्म के साथ बेबो ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्‍यू किया।

क्या है ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की कहानी’

‘द बकिंघम मर्डर्स’ की कहानी की बात करें, तो इसमें करीना ने जसमीत भामरा का किरदार निभाया है और वह एक ब्रिटिश-इंडियन जासूस बनी हैं। जसमीत को 10 साल के बच्चे के गायब होने और बाद में उसकी मौत होने का एक केस सौंपा जाता है। फिर जैसे-जैसे एक्ट्रेस इसे सॉल्व करने की कोशिश करती हैं वह काफी उलझ जाती हैं। फिल्म में आगे क्या होता है यह तो आप घर बैठ कर देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स पर है मौजूद

बता दें कि यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इसके अलावा फिल्म को आईएमडीबी से 5.9 मिली है।

यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, हाई कोर्ट के फैसले को दी चुनौती