बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की भी ऐसी कई सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में हैं, जिनकी कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया। इस समय भी सबसे ज्यादा इसी जॉनर की मूवीज दर्शकों को पसंद आ रही है। सस्पेंस-थ्रिलर की ऐसी बहुत सी मूवीज होंगी, जिनमें से कुछ लोगों ने देख ली होगी और कुछ नई की तलाश कर रहे होंगे। ऐसे में आज हम आपको साउथ की एक ऐसी बेहतरीन फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस फिल्म की कहानी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसमें नजर आया सस्पेंस थ्रिलर देख दर्शक शॉक्ड हो गए। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौनसी है ये मूवी और इसे ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है।

क्लाइमेक्स देख हिल जाएगा दिमाग

साउथ सिनेमा की ऐसी कई धमाकेदार फिल्में हैं, जो दर्शकों को कई घंटों तक स्क्रीन से बांधे रख सकती हैं। इन्हीं में से एक है ‘अथिरन’। 2 घंटे 16 मिनट की ये सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ओटीटी पर सबसे ज्यादा बार देखी जा चुकी है। इस मूवी की कास्ट से लेकर इसका सस्पेंस तक आपको सीट से लास्ट तक रोक के रखेगा।

2 घंटे 50 मिनट की इस साउथ क्राइम-थ्रिलर मूवी का क्लाइमेक्स देख उड़ जाएंगे आपके होश, IMDb पर मिली है इतनी रेटिंग

फिल्म की कास्ट की बात करें, तो इसमें आपको फहद फासिल, साई पल्लवी, अतुल कुलककर्णी, रेन्जी पणिक्कर समेत कई स्टार्स लीड रोल में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन विवेक थॉमस वर्गीस, विवेक ने किया है। वहीं, इसकी कहानी पीएफ मैथ्यूज ने लिखी है। बता दें कि ये मूवी हॉलीवुड फिल्म ‘स्टोनहर्स्ट असाइलम’ से इंस्पायर है। इस मूवी को मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी आसानी से देखा जा सकता है।

क्या है फिल्म की कहानी

‘अथिरन’ की कहानी की बात करें, तो इसमें आपको देखने को मिलता है कि यह एक मनोचिकित्सक की स्टोरी है। इसमें डॉ. नायर (फहाद फासिल) हैं, जो मनोचिकित्सक हैं। वह केरल के एक सुदूर इलाके में स्थित एक मेंटल हॉस्पिटल में जाते हैं, जहां उनकी मुलाकात नित्या (साई पल्लवी) नाम की एक मरीज से होती है, जिसे अलग-थलग रखा गया है। इसके बाद उन्हें उसके अतीत के रहस्यों का पता चलता है। जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे।

ओटीटी पर कहां देख सकते हैं फिल्म

इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इसके अलावा यह मूवी यूट्यूब पर भी फ्री में उपलब्ध है। इसे आईएमडीबी पर 6.7 की रेटिंग मिली हुई है।

’80s-90s के सनी देओल वापस आ गए’, ‘जाट’ देख दर्शकों को याद आईं एक्टर की ये पुरानी फिल्में, क्या बॉक्स ऑफिस पर फिर मचेगा ‘गदर’?