South Psychological Suspense Thriller Film OTT: ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जहां एक से बढ़कर एक फिल्में दर्शकों के लिए मौजूद हैं। किसी को एक्शन देखना होता है, तो किसी को सस्पेंस थ्रिलर, किसी को कॉमेडी, तो किसी को हॉरर। ऐसे में डिजिटल प्लेटफॉर्म एक ऐसी ही जगह है, जहां लोगों को आसानी से इन जॉनर की फिल्में और सीरीज मिल सकती हैं।

चलिए आज हम आपको एक ऐसी मूवी के बारे में बताते हैं, जिसकी कहानी आपका दिमाग हिला देगी। ये साउथ की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सस्पेंस तो भर-भर के मिलने वाला है। ये फिल्म आपको लास्ट तक कुर्सी से नहीं उठने देगी।

भारत की इन फिल्मों से खौफ खाता है पाकिस्तान, अपने मुल्क में नहीं होने दी रिलीज, ओटीटी पर करें एंजॉय 

साउथ की बेस्ट साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म

साल 2024 में रिलीज हुई इस मूवी का निर्देशन अमल नीरद ने किया है। इसमें ‘पुष्पा’ स्टार फहाद फासिल लीड रोल में दिखाई दिए। मूवी देखने के बाद उनके अभिनय की लोगों ने काफी तारीफ की।

उनके अलावा फिल्म में ज्योतिर्मयी, कुंचाको बोबन ने भी काम किया। बता दें कि हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘बोगेनविलिया’ है, जो एक मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।

क्या है ‘बोगेनविलिया’ की कहानी

2 घंटे 24 मिनट की इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें देखने को मिलता है कि एक औरत का एक्सीडेंट हो जाता है। इसके बाद उसकी याददाश्त जाने लगती है। वहीं, दूसरी तरफ शहर से तीन लड़कियां मिसिंग हो गई हैं, जिन्हें आखिर बार उसी महिला के साथ देखा गया था। फिर जब इस केस की शुरू होती है, तो इसमें जो ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं, वह देखकर आप हिल जाएंगे।

ओटीटी पर कहां देख सकते हैं मूवी

अब बात करें कि इस मूवी को ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है, तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आसानी से देख सकते हैं। इसके अलावा आईएमडीबी पर इसे 6.4 की रेटिंग मिली हुई है।

बाबिल खान ने रोते हुए खोली थी स्टार किड्स की पोल, फिर डिलीट किया इंस्टाग्राम अकाउंट, अब परिवार ने दी सफाई