अगस्त का ये हफ्ता बेहद ही खास है, क्योंकि इस वीक लोगों को फेस्टिवल की वजह से लॉन्ग वीकेंड मिला है। ऐसे में बहुत से लोग अपने परिवार, दोस्तों के साथ बाहर घूमने जा रहे हैं, तो कुछ घर पर रहकर भी इसे एन्जॉय कर रहे हैं। इसके अलावा काफी सारे लोग ऐसे भी हैं, जो फिल्म और सीरीज लवर्स हैं और वह इस वीकेंड पर घर बैठे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग मूवीज एन्जॉय करेंगे। ऐसे में अगर आप भी मूवी देखना पसंद करते हैं और साउथ की एक्शन-थ्रिलर के शौकीन हैं, तो चलिए आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसकी स्टोरी रोंगटे खड़े कर देगी।

सिर्फ इतना ही नहीं, 2 घंटे 32 मिनट की ये फिल्म आपको लास्ट तक सीट से नहीं उठने देगी। इसे देखने के बाद अगर आपने ‘रत्सासन’ जैसी मूवी देखी है, तो बता दें कि यह उसे भी मात देती है। चलिए जानते हैं इसकी कहानी, स्टार और ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है। साथ ही इसे कितनी आईएमडीबी रेटिंग मिली है।

‘अगर आपके पास…’, पीरियड्स में मंदिर जाने पर कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, बोलीं- कोई ऑप्शन नहीं…

क्या है साउथ की इस फिल्म का नाम

हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, वो साल 2023 में रिलीज हुई थी और उस समय लोगों ने इसे खूब प्यार दिया था। यह एक साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसमें जयम रवि, नयनतारा, राहुल बोस, आशीष विद्यार्थी और नरेन समेत कई स्टार्स नजर आए थे। अभी तक बहुत से लोग शायद समझ गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं। अगर आप अभी भी समझे तो आपको बता दें कि हम जिस मूवी का जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम ‘इराइवन’ है और इस फिल्म को आई अहमद ने डायरेक्ट किया था।

क्या है ‘इराइवन’ की कहानी?

अब बात करते हैं कि इराइवन की स्टोरी क्या है। दरअसल, यह मूवी एक पुलिस वाले के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक साइको किलर को ढूंढने के मिशन पर है। वह साइको किलर चेन्नई में कुछ यंग महिलाओं की हत्या कर रहा है और उसकी वजह से पूरे शहर में डर का माहौल बनाया हुआ है। अब वह उसे ढूंढ पाता है या नहीं ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।

ओटीटी पर कहां देख सकते हैं मूवी

अब बात आती है कि इसे घर पर बैठकर ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है, तो आपको बता दें कि ‘इराइवन’ डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, जिसे 4.7 आईएमडीबी रेटिंग मिली हुई है।

‘गाउन बर्बाद करके लौटाया’, ‘बिग बॉस 18’ की कशिश कपूर पर 85,000 की धोखाधड़ी का आरोप, जानें क्या है मामला