South Thriller Movie OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म अब एक ऐसी जगह बन गई है, जहां दर्शकों को हर तरह का कंटेंट घर बैठे देखने के लिए मिल जाता है। नई मूवीज भी सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद सीधा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही आती हैं, लेकिन इतनी सारी फिल्में और सीरीज मौजूद होने के बाद कई बार यह समझ नहीं आता कि कौन सी फिल्म देखनी चाहिए और कौनसी नहीं। ऐसे में अगर आप भी फिल्म लवर हैं और ओटीटी पर एक बेस्ट थ्रिलर फिल्म की तलाश कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको साउथ की एक ऐसी मूवी के बारे में बताते हैं, जिसका क्लाइमेक्स देख हैरान रह जाएंगे।
सिर्फ 2 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म में आपको कई सस्पेंस वाली चीजें देखने को मिलेंगी। फिर जैसे-जैसे यह मूवी आगे बढ़ेगी, दर्शक खुद इसे पूरा देखे बिना स्क्रीन के सामने से नहीं उठ पाएंगे। इसे देख कर हर किसी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। चलिए आपको बताते हैं कि हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम क्या है और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वो कहां उपलब्ध है।
माइंड-ब्लोइंग ट्विस्ट्स देगी ये थ्रिलर फिल्म
नेल्सन वेंकटन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में निमिषा सजयन, अथर्व मुरली, रमेश थिलक समेत कई स्टार्स नजर आए और इस फिल्म का नाम ‘डीएनए’ है। इसमें दर्शकों को ज्योतिष और विज्ञान के बीच की भिड़ंत देखने को मिलेगी। इसके ट्विस्ट एंड टर्न्स ऐसे हैं, जो आखिरी तक फिल्म को पूरा देखने को मजबूर कर सकते हैं।
क्या है फिल्म की कहानी?
अब बात की जाए फिल्म की कहानी क्या है, तो आपको बता दें कि इसकी स्टोरी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है। दरअसल, आनंद नाम का एक लड़का है, जो अपने पहले प्यार के चले जाने के बाद खोया-खोया सा हो जाता है और उसे रिहैब सेंटर भेज दिया जाता है। जब वह रिहैब से बाहर आता है, तो उसके माता-पिता उसे एक लड़की ‘दिव्या’ से मिलवाने ले जाते हैं, जिसे थोड़ी दिमागी दिक्कत होती है। आनंद के पिता को यह बात पता होती है और वह शादी के लिए हां कर देते हैं।
उसके बाद शादी वाले दिन सभी को दिव्या की दिमागी हालत के बारे में पता चलता है और कुछ लोग शादी तोड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन आनंद कहता है कि वह दिव्या से ही शादी करेगा। शादी के बाद दोनों अपनी लाइफ में काफी खुश होते हैं, आनंद भी दिव्या के साथ आगे बढ़ता है और फिर वह अपने बच्चे का स्वागत करते हैं, यहीं से उनकी लाइफ में टर्न आ जाता है। दिव्या यह दावा करती हैं कि उसका बच्चा बदल दिया गया है। यह सुनकर आनंद समेत कोई भी उसकी बात पर यकीन नहीं करता, लेकिन फिर धीरे-धीरे जैसे ही सच्चाई सामने आती है। वह सबको झकझोर कर रख देगी।
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं फिल्म
अब बात आती है कि इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कहां देखा जा सकता है, तो आपको बता दें कि ये जियो हॉटस्टार पर मौजूद है। आईएमडीबी पर इसे 7.2 की रेटिंग मिली है।