South Crime Thriller Movie: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में आजकल मेकर्स दर्शकों को ध्यान में रखते हुए फिल्में बना रहे हैं और उसमें लगभग सबसे ज्यादा लोग थ्रिलर जॉनर को पसंद करने वाले होते हैं। ये हम नहीं, बल्कि फिल्मों का कलेक्शन बता देता है कि किस तरह की मूवीज दर्शकों को भा रही है। पिछले कुछ सालों में देखने को मिला है कि जितनी भी एक्शन, थ्रिलर, क्राइम पर बनी फिल्में हैं वह शानदार कमाई कर रही हैं और इसमें ‘दृश्यम’, ‘कोल्ड केस’, ‘यू-टर्न’ ‘रत्सासन’ जैसी कई अन्य फिल्मों का नाम शामिल है।

इन फिल्मों को न सिर्फ सिनेमाघरों में, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी मिस्ट्री थिलर और सस्पेंस से भरी फिल्मों को देखने के शौकीन हैं और किसी नई फिल्म की तलाश कर रहे हैं, जिसे इस वीकेंड अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकें, तो चलिए हम आपको एक ऐसी मूवी के बारे में बताते हैं, जिसका क्राइम-थ्रिलर सस्पेंस-थ्रिलर इतना तगड़ा है कि वह ‘दृश्यम’ और ‘महाराजा’ जैसी फिल्मों को भी मात दे दे। चलिए फिर जानते हैं कि 2 घंटे 15 मिनट की ये मूवी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। साथ ही फिल्म का नाम, स्टारकास्ट और आईएमडीबी रेटिंग भी।

यह भी पढ़ें: ‘हम उनकी कंपनी और…’, ‘बॉर्डर 2’ की सक्सेस के बाद निर्माता भूषण कुमार ने ‘बॉर्डर 3’ को लेकर दिया अपडेट

ये है क्राइम-थ्रिलर मूवी का नाम

हम जिस साउथ क्राइम-थ्रिलर फिल्म की बात कर रहे हैं, उसकी कहानी और साइकोलॉजिकल ट्विस्ट दर्शकों को लास्ट तक सीट से बांधे रखेगा। इस फिल्म में नवीन चंद्रा के साथ रिया हरी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इनके अलावा शशांक, अभिरामी, दिलीपन, रितिका, आदुकलम नरेन, रवि वर्मा, अर्जाई और कीर्ति दमराजू भी इस मूवी का हिस्सा थे। 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मूवी का नाम ‘इलेवन’ है।

क्या है फिल्म ‘इलेवन’ की कहानी

फिल्म ‘इलेवन’ को तेलुगु और तमिल दोनों भाषाओं में एक साथ शूट किया गया था। बता दें कि इसकी स्टोरी एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई गई है, जो अपने शहर में बड़ी बेरहमी के साथ लोगों की हत्या कर देता है। फिर इंस्पेक्टर अरविंद बने नवीन चंद्रा को यह केस सुलझाने के लिए मिलता है। जब वह इस केस की जांच करते हैं, तो उसके बाद कई चौंकाने वाले खुलासे होते हैं।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है मौजूद

फिल्म ‘इलेवन’ का निर्देशन लोकेश अज्ल्स ने किया और दर्शक इसे अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। वहीं, इस मूवी को आहा तमिल पर भी देखा जा सकता है। नवीन चंद्रा स्टारर इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.4 की रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें: ‘उत्साह सिर्फ 10-15 मिनट रहा’, बादशाह ने 12.45 करोड़ की रोल्स-रॉयस खरीदने के फैसले को बताया इम्पल्सिव, बोले- आज भी प्राइस…