South Crime Thriller Movie: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में आजकल मेकर्स दर्शकों को ध्यान में रखते हुए सबसे ज्यादा थ्रिलर फिल्में बना रहे हैं और वो लोगों को काफी पसंद भी आ रही है। फिर चाहें वह ‘दृश्यम’ हो, ‘कोल्ड केस’ हो, ‘यू-टर्न’ हो या फिर ‘रत्सासन’ जैसी मूवीज। इन फिल्मों को सिर्फ सिनेमाघरों में ही नहीं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काफी पसंद किया गया। जब यह फिल्में आई, तो उसके बाद इस जॉनर की डिमांड और ज्यादा बढ़ गई। यहां तक कि लोग ओटीटी पर घर बैठे थ्रिलर फिल्मों का लुफ्त उठाने लगे।

ऐसे में अगर अब आप किसी नई फिल्म की तलाश कर रहे हैं, जिसे इस वीकेंड अपनी लिस्ट में शामिल कर सकें, तो चलिए हम आपको एक ऐसी मूवी के बारे में बताते हैं, जिसका क्राइम-थ्रिलर हिला कर रखा देगा। वहीं, इसमें ऐसा सस्पेंस और क्लाइमैक्स देखने को मिलेगा, जिसे देख यकीन कर मुश्किल हो सकता है। साथ ही 2 घंटे 17 मिनट की ये मूवी किस ओटीटी पर मौजूद है, इसका नाम, स्टारकास्ट और आईएमडीबी रेटिंग भी।

मुंबई में चार मंजिला हवेली में रहते हैं Saiyaara एक्टर अहान पांडे, हाउस हेल्पर के लिए भी है अलग फ्लैट

ये है क्राइम-थ्रिलर फिल्म का नाम

हम जिस साउथ क्राइम-थ्रिलर फिल्म की बात कर रहे हैं, उसकी कहानी और साइकोलॉजिकल ट्विस्ट आपको लास्ट तक सीट से बांधे रखेगा। इस फिल्म में नवीन चंद्रा के साथ रिया हरी लीड रोल में नजर आई हैं। वहीं, इनके अलावा शशांक, अभिरामी, दिलीपन, रितिका, आदुकलम नरेन, रवि वर्मा, अर्जाई और कीर्ति दमराजू भी फिल्म का हिस्सा है। बता दें कि इस मूवी का नाम ‘इलेवन’ है।

क्या है फिल्म ‘इलेवन’ की कहानी

‘इलेवन’ को तेलुगु और तमिल दोनों भाषाओं में एक साथ शूट किया गया। इस फिल्म की कहानी शुरू होने के बाद लास्ट तक किसी को भी पूरी फिल्म देखने के लिए मजबूर कर सकती है। बता दें कि इसकी स्टोरी एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने शहर में बड़ी बेरहमी के साथ लोगों की हत्या कर देता है। इंस्पेक्टर अरविंद बने नवीन चंद्रा इस मामले को सुलझाते हुए नजर आते हैं। जब वह इस केस की जांच करते हैं, तो कई चौंकाने वाले खुलासे होते हैं।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है मौजूद

बता दें कि ‘इलेवन’ इसी साल मई में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन लोकेश अज्ल्स ने किया। ऐसे में अब दर्शक इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसे आहा तमिल पर भी देखा जा सकता है। नवीन चंद्रा की इस फिल्म को आईएमडीबी से 7.4 की रेटिंग मिली हुई है।

‘ज्वेल थीफ’ से ‘धूम धाम’ तक, 2025 में OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं ये फिल्में, Mrs भी लिस्ट में शामिल