South Crime Thriller Movie: घर बैठे खाली समय में ओटीटी पर मूवीज देखना लगभग हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में अगर आपको क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों का शौक है, तो चलिए हम आपको साउथ की एक ऐसी मूवी के बारे में बताते हैं, जिसकी कहानी लोगों को हैरान कर सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें सस्पेंस कूट-कूटकर भरा हुआ है। चलिए जानते हैं कि आखिर इस मूवी का नाम क्या है, इसे किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।
क्या है साउथ मूवी का नाम?
हम जिस क्राइम-थ्रिलर फिल्म की बात कर रहे हैं, वह साल 2017 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन श्री गणेश ने किया और मूवी में वेट्री के साथ अपर्णा बालमुरली, नासर, एमएस भास्कर और मीरा मिथुन समेत कई कलाकार भी नजर आए। बता दें कि हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘8 थोट्टक्कल’ है और यह तमिल भाषा में बनी है, जिसका हिंदी वर्जन भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। अब जानते हैं कि आखिर इस मूवी की स्टोरी क्या है।
यह भी पढ़ें: क्रिसमस पर होगा बॉक्स ऑफिस का बड़ा क्लैश! अमिताभ बच्चन के नाती से टक्कर लेंगे कार्तिक आर्यन, देखें फिल्म की डिटेल्स
क्या है ‘8 थोट्टक्कल’ की कहानी
अब बात आती है कि 2 घंटे 55 मिनट की इस फिल्म की कहानी क्या है। दरअसल, इसकी स्टोरी सत्या (वेट्री) नाम के एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लोग उसकी सादगी की वजह से कमजोर समझते हैं। एक दिन उसकी सर्विस रिवॉल्वर अचानक कहीं खो जाती है, जिसमें 8 गोलियां (8 Thottakkal) होती है और फिर उस रिवॉल्वर से एक बैंक रॉबरी को अंजाम दिया जाता है, जिसमें कई बेगुनाह लोगों की जान चली जाती है।
फिर देखने को मिलता है कि सत्या को सस्पेंड कर दिया जाता है। सस्पेंड होने के बाद वह खुद इस केस की जांच करता है, जहां उसे पता चलता है कि उसकी रिवॉल्वर किसी अंदर के ही शख्स ने गायब की है। जांच के दौरान वह रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर (एम एस भास्कर) के संपर्क में आता है और यही से कहानी एक अलग मोड़ लेती है। जहां लोगों को कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे, जो हैरान कर देंगे।
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं फिल्म
इसके बाद सवाल आता है कि इसे ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है, तो आपको बता दें कि यह जियो हॉटस्टार और जी5 पर उपलब्ध है।
