South Action Thriller Movie OTT: वीकेंड की शुरुआत हो गई है और इसी के साथ ही सबसे पहली चीज जो दिमाग में आती है, वो ये है कि आखिर किस तरह घर पर रहकर इसे और भी मजेदार बनाया जा सकता है। ऐसे में बहुत से लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में, वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। कुछ लोगों को रोमांटिक मूवीज पसंद होती है, तो कुछ को सस्पेंस थ्रिलर और एक्शन पसंद आती है। ऐसे में अगर आप भी इस हफ्ते किसी नई मूवी की तलाश कर रहे हैं और आपको साउथ की एक्शन थ्रिलर अच्छी लगती है, तो चलिए आपको एक ऐसी मूवी के बारे में बताते हैं, जिसका सस्पेंस का दिमाग हिला देगा।

साल 2023 में आई विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ‘महाराजा’ तो बहुत से लोगों ने देखी होगी। इसकी कहानी की भी काफी तारीफ हुई थी। अब जिस मूवी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वह सस्पेंस के मामले में इसे भी मात देती है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसकी आईएमडीबी रेटिंग 9 से भी ऊपर है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों से इसे कितना प्यार मिला होगा। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये मूवी कौनसी है, इसकी कास्ट और स्टोरी के बारे में।

यह भी पढ़ें: Navratri 2025: ‘काली कलकत्ता में पुजाली’- खेसारी लाल यादव का ये भोजपुरी गीत है बेहद खास, सुनकर भक्तिमय हो जाएगा माहौल

क्या है साउथ मूवी का नाम

सबसे पहला सवाल अब जो सामने आता है, वह ये है कि आखिर इस मूवी का नाम क्या है। बता दें कि हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसे एमसी जोसेफ ने डायरेक्ट किया है और इसमें कथिर, शाइन टॉम चाको और सुधी कोप्पा समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। इस फिल्म का नाम ‘मीशा’ है।

क्या है ‘मीशा’ की कहानी

अब सवाल आता है कि आखिर ‘मीशा’ की स्टोरी क्या है, तो आपको बता दें कि इसमें लोगों को दोस्ती, ईर्ष्या, राजनीति और अहंकार जैसे कई मुद्दे देखने को मिलने वाले हैं। इसमें आपको ऐसा सस्पेंस देखने को मिलेगा, जिसे देख आपका दिमाग हिल जाएगा। बता दें कि आईएमडीबी पर इसे 9.4 की रेटिंग मिली हुई है। अब बात आती है कि इसे ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है। ‘मीशा’ फिल्म को प्राइम वीडियो और सन नेक्स्ट पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Mirai Box Office Collection: तेजा सज्जा की ‘मिराई’ ने ओपनिंग डे पर मचाया तूफान, तोड़ा ‘हनुमान’ का रिकॉर्ड