South Action Thriller Film On OTT: वीकेंड की शुरुआत होने वाली है और इसी के साथ बहुत से फिल्म लवर्स घर बैठ कर ओटीटी पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज देखते हुए अपनी छुट्टियां बिताने वाले हैं। किसी को थ्रिलर देखना पसंद है, तो किसी को हॉरर, किसी को कॉमेडी और किसी को रोमांटिक मूवीज। ऐसे में अगर आप एक्शन-थ्रिलर के शौकीन हैं, तो चलिए हम आपको एक ऐसी मूवी के बारे में बताते हैं, जो ट्रेंड कर रही है।
यह मूवी साल 2022 में रिलीज हुई थी और अब तीन साल बाद भी इसे लोगों से उतना ही प्यार मिल रहा है। लगभग 2 घंटे 27 मिनट की यह मूवी इतनी शानदार है कि आप इसे पूरी देखे बिना नहीं रह पाएंगे। इसका क्लाइमैक्स इतना दमदार है, जिसे देख आप एक बार तो सोच में जरूर पड़ जाएंगे। चलिए जानते हैं कि आखिर ये मूवी कौनसी है।
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Bhojpuri Songs: ‘पिया के इंतजार में…’, करवाचौथ पर सुने भोजपुरी के ये शानदार गीत
3 साल बाद भी हो रही है ट्रेंड
हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं वह साल 2022 में रिलीज हुई थी और मेकर्स ने इसे उस समय सिर्फ 16 करोड़ के बजट में बनाया था। यह मूवी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि इसने सिनेमाघरों में आते ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। अभी तक बहुत से लोग शायद समझ गए होंगे कि हम किस मूवी की बात कर रहे हैं, लेकिन अभी तक अगर आप नहीं समझे तो आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि ‘कांतारा’ ही है।
नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं ‘कांतारा’
हाल ही में इसके मेकर्स ने ‘कांतारा चैप्टर 1’ रिलीज की, जिसकी वजह से 3 साल पहले आई यह मूवी एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड करने लग गई है। इसके अलावा इसे प्राइम वीडियो पर भी देखा जा सकता है। बता दें कि ऋषभ शेट्टी स्टारर इस मूवी को आईएमडीबी पर 8.2 की रेटिंग मिली है।
क्लाइमैक्स देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
अगर इसकी कहानी की बात करें, तो यह एक जंगल के इर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आती है। एक गाँव के लोग जंगल और देवता ‘पण्जुरली देव’ की पूजा करते हैं। उनका मानना है कि यह देवता उनकी जमीन और जंगल की रक्षा करते हैं। हालांकि, फिर सरकार उस जमीन पर अपना अधिकार जताने की कोशिश करते हैं, इसके बाद से कहानी बदल जाती है। यहां से फिल्म के हीरो ऋषभ और प्रशासन के बीच टकराव शुरू हो जाता है। इसका क्लाइमैक्स इतना जोरदार है, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में जीशान कादरी ने पलटा गेम, तान्या मित्तल के ही खिलाफ हुए राइटर