Psychological Thriller Movie On OTT: ओटीटी पर घर बैठे थ्रिलर फिल्में देखने का एक अलग ही मजा है और उसमें भी अगर साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर मूवीज हो तो वो मजा दोगुना हो जाता है। कई फिल्मों में तो दर्शकों को ऐसी-ऐसी कहानियां देखने को मिलती हैं, जो दिमाग को पूरी तरह घूमा कर रख देती हैं। इनके क्लाइमैक्स का ट्विस्ट देख दर्शक हैरान रह जाते हैं। आजकल फिल्म लवर्स इसी तरह की मूवीज को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं एक ऐसी मूवी के बारे में जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे। इसकी कहानी आपको लास्ट तक सीट से बांधे रखेगी। साथ ही आईएमडीबी पर भी इसे काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है।
साउथ की है ये साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर मूवी
अभी तक हमने आपको थ्रिलर, क्राइम, एक्शन और हॉरर समेत कई जॉनर की फिल्मों के बारे में जानकारी दी है, जिन्हें दर्शक घर बैठ कर आराम से एन्जॉय कर सकते हैं, लेकिन आज हम आपको साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी के बारे में बताने वाले हैं, जो साउथ की है। ये मूवी पिछले साल 2024 में रिलीज हुई थी और इसने रिलीज होते ही लोगों का दिल भी जीत लिया था।
ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस मूवी का नाम क्या है, तो आपको बता दें कि हम साउथ मूवी ‘किष्किंधा कांडम’ की बात कर रहे हैं, जिसे दिनजीथ अय्याथन ने डायरेक्ट किया था और इस मूवी में आसिफ अली, अपर्णा बालमुरली, विजयराघवन जैसे शानदार स्टार्स नजर आए थे। बता दें कि 2 घंटे 5 मिनट की इस मूवी का नाम ‘रामायण’ के किष्किंधा कांड से प्रेरित था।
क्या है फिल्म की कहानी?
‘किष्किंधा कांडम’ फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें जंगल एरिया में रहने वाले लोगों के बीच की स्टोरी देखने को मिलती है। दरअसल, फिल्म में एक एनजीओ में काम करने वाले एक कर्मचारी की शादी हो रही है और उसके पिता एक रिटायर्ड आर्मी अधिकारी रहे हैं, जिन्हें भूलने की बीमारी होती है। इसी वजह से उन्हें नौकरी से भी हटा दिया जाता है, लेकिन उस रिटायर्ड आर्मी अधिकारी के पास एक लाइसेंस वाली गन होती है, जो गायब हो जाती है।
कुछ दिन बाद सभी को जंगल में फायरिंग की आवाज सुनाई देती है और फिर जब छानबीन शुरू होती है, तो देखने को मिलता है कि एक बंदर के हाथ में वो गन होती है। फिर जो चीजें सामने आती हैं, वो आपको हैरान कर सकती है। इसका क्लाइमेक्स देख आपके होश उड़ सकते हैं। कम बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था।
ओटीटी पर कहां मौजूद है फिल्म
अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर ये मूवी ओटीटी पर कहां देख सकते हैं, तो आपको बता दें कि इसे हॉटस्टार पर देखा जा सकता है, जिसे आईएमडीबी ने 8 रेटिंग दी है।
ऐश्वर्या की वेडिंग एनिवर्सरी पोस्ट में छिपा है रिश्ते का सच? तस्वीर वही पर बदल गए जज़्बात