Mystery Thriller Movies On OTT: सिनेमाघरों से ज्यादा अब दर्शक ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं। ऐसे में कई स्टार्स भी कहते हैं कि थिएटर्स में फिल्में फ्लॉप होने की वजह डिजिटल प्लेटफॉर्म ही है, क्योंकि कुछ फिल्में डायरेक्ट ओटीटी पर आती हैं और कुछ को डेढ़ से दो महीने में ही वहां पर स्ट्रीम कर दिया जाता है। हालांकि, ये कहना गलत नहीं होगा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को घर बैठे हर तरह का कंटेंट आसानी से देखने को मिल जाता है।

सबसे ज्यादा लोग क्राइम-थ्रिलर फिल्में देखना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस जॉनर की फिल्मों के शौकीन हैं, तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी मूवी के बारे में बताते हैं, जिसमें आपको मिस्ट्री-थ्रिलर का भरपूर डोज देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं कि साउथ की इस मूवी का नाम क्या है और इसे ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्यों वायरल हो गया आमिर खान का तुर्की वाला वीडियो

क्या है फिल्म का नाम?

हम साउथ की जिस मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘कूमन’ है, जिसे जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट किया। बता दें कि जीतू वही हैं, जिन्होंने दृश्यम जैसी फिल्मों की कहानी लिखी। यह मूवी साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसमें आसिफ अली, हना रेजी कोशी, जाफर ईड्डुकी और मेघनाथन समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। लोगों ने इसे काफी पसंद किया था।

क्या है फिल्म की कहानी?

अब बात करते हैं कि इस फिल्म की कहानी आखिर क्या है। दरअसल, इसमें एक पुलिस ऑफिसर की स्टोरी को दिखाया गए है, जो अपने स्टाफ को पसंद नहीं करता। यहां तक कि उस पुलिस ऑफिसर के गांव के लोग भी उसका सम्मान नहीं करते। यहां तक कि उसका अपमान करते रहते हैं। फिर वह ऑफिसर एक खतरनाक प्लान बनाता है और तब जो होता है वह आपको हैरान कर देगा। इसके ट्विस्ट एंड टर्न्स आपको फिल्म लास्ट तक देखने के लिए मजबूर कर देंगे।

ओटीटी पर कहां देख सकते हैं फिल्म

अब बात आती है कि ‘कूमन’ फिल्म को ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है। तो आपको बता दें कि इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। इसके अलावा आईएमडीबी पर इसे 7.3 की रेटिंग मिली हुई है। इसके साथ ही अगर आप जॉम्बी मूवीज देखने के शौकीन हैं, तो ओटीटी पर इन 5 फिल्मों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें