Mystery Crime Movie OTT : बॉलीवुड में क्राइम-थ्रिलर और एक्शन पर एक से बढ़कर एक कई फिल्में बनी हैं। किसी का सस्पेंस लोगों को काफी पसंद आया, तो किसी के क्लाइमैक्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अगर आप भी इस जॉनर की फिल्में देखना पसंद करते हैं और हॉलीवुड मूवीज देखने के शौकीन हैं, तो चलिए हम आपको एक ऐसी मूवी के बारे में बताते हैं, जिसे आप इस वीकेंड घर बैठे ओटीटी पर एन्जॉय कर सकते हैं। इसकी कहानी और ट्विस्ट देखकर आप शॉक्ड हो सकते हैं। अब जानते हैं कि आखिर इस मूवी का नाम क्या है और इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कहां देखा जा सकता है।
क्या है मूवी का नाम
हॉलीवुड की अभी तक आपने कई मूवीज देखी होंगी, जिसमें से कुछ रोमांटिक, तो कुछ एक्शन से भरपूर होंगी। हालांकि, अब हम आपको एक ऐसी मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मिस्ट्री-क्राइम से जुड़ी है। इस फिल्म के लास्ट तक दर्शक इसका ट्विस्ट नहीं पता कर पाएंगे। हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस’ है, जिसका निर्देशन केनेथ ब्रनाघ ने किया है और इस मूवी में टॉम बेटमैन, पेनेलोप क्रूज, जूडी डेंच, जॉनी डेप और जोश गैड समेत कई कलाकार दिखाई दिए हैं।
क्या है ‘मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस’ की कहानी
अब बात आती है कि आखिर ‘मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस’ की कहानी क्या है। बता दें कि इसकी स्टोरी एक जासूस और मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है। हरक्यूल पोयरोट नाम का एक शख्स ट्रैवल कर रहा होता है, तभी उसे अचानक लंदन वापस बुला लिया जाता है। ट्रेवल के दौरान उसकी ट्रेन बीच सफर में ही किसी वजह से रुक जाती है। फिर जब बाहर जाकर देखा जाता है, तो पता चलता है कि किसी यात्री का शव पटरियों पर मिलता है। इसके बाद पोयरोट इस केस की जांच शुरू करता है, फिर उसके सामने जो आता है वह शॉक्ड कर रख देगा।
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं फिल्म
अब बात आती है कि इस मूवी को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है, तो आपको बता दें कि यह जियो हॉटस्टार पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें: ‘वह मेरे पीछे पड़ी थी’, श्रीदेवी चाहती थीं बोनी कपूर करवा लें हेयर ट्रांसप्लांट, निर्माता बोले- मुझे बाल लगाने की…