South Thriller Film On OTT: बेहतरीन फिल्में देखना लगभग हर कोई पसंद करता है। फिर चाहें वह बड़े पर्दे आई हो या फिर ओटीटी पर नई स्ट्रीम हुई हो। हर फिल्म को अच्छा उसकी स्टारकास्ट के साथ-साथ कहानी, स्क्रीनप्ले, एक्शन और गाने बनाते हैं। हालांकि, आजकल लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी की तरफ शिफ्ट हो गए हैं, क्योंकि वहां पर फिल्म को कहीं भी और कभी भी देखा जा सकता है। ऐसे में अगर आप सस्पेंस फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो चलिए अब आपको एक ऐसी साउथ की फिल्म के बारे में बताते हैं जो हर मोड़ पर एक सवाल खड़ा करे।
सिर्फ इतना ही नहीं, सस्पेंस के साथ-साथ इसमें थ्रिलर का भी लोगों को भरपूर डोज मिलने वाला है। चलिए जानते हैं कि इस फिल्म का नाम क्या है और इसे ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है, इसे आईएमडीबी पर रेटिंग कितनी मिली हुई है, स्टार कौन है और कहानी से लेकर सबकुछ।
नसीरुद्दीन शाह ने बताया क्यों उनके पिता ने किया था पाकिस्तान जाने से इनकार, बोले- उन्हें यकीन था कि…
क्या है इस साउथ मूवी का नाम?
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसमें साउथ सुपरस्टार मोहनलाल, प्रकाश वर्मा, थॉमस समेत कई कलाकार हैं और इस फिल्म का नाम ‘थुडारम’ है। इस मूवी में आपको सस्पेंस का ऐसा डोज मिलेगा कि आप लास्ट तक इसे देखे बिना नहीं रह पाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, इसकी कहानी आपको इमोशनल भी कर देगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर कैसी है इसकी कहानी।
क्या है फिल्म की स्टोरी?
‘थुडारम’ की कहानी की बात करें, तो यह एक साधारण से ड्राइवर और उसके कार लव से शुरू होती है। दरअसल, फिल्म में मोहनलाल लीड रोल प्ले कर रहे हैं, जो जो अपनी कार से बहुत ज्यादा जुड़ा हुआ है और उसे बहुत प्यार भी करता है। वहीं, अब आप ऐसा सोच रहे होंगे कि आखिर इसमें क्या अलग है। तो आपको बता दें कि इसमें ट्विस्ट तब आता है, जब उसकी सबसे प्यारी कार चोरी हो जाती है। इसके बाद मानों जैसे उसकी लाइफ ही पलट जाती है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, सामने आता है कि यह सब उसके पास्ट से जुड़ा है। फिल्म के सस्पेंस के साथ-साथ इसके विजुअल सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक आपको कहानी में डुबो देंगे।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कहां है मौजूद?
अब बात करें, इसे ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है, तो दर्शक इसे जियो हॉटस्टार पर घर बैठे देख सकते हैं। वहीं, आईएमडीबी पर फिल्म को 7.6 की रेटिंग मिली हुई है। ऐसे में आप इसे इस वीकेंड अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।