Malayalam Thriller Movie: वीकेंड की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ बहुत सारे फिल्म लवर्स घर बैठ कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवीज और वेब सीरीज को एन्जॉय करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में सबसे मुश्किल काम यह है कि आखिर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर क्या देखा जाए और क्या नहीं। कौन सी फिल्म अच्छी होगी, किस वेब सीरीज में टाइम इन्वेस्ट कर चाहिए आदि। ऐसे में अगर आप थ्रिलर मूवीज देखने के शौकीन हैं और साउथ की कोई फिल्म देखना चाहते हैं, तो चलिए आपको एक ऐसी मूवी के बारे में बताते हैं, जिसे देख दिल दहल जाएगा।
अभी तक आपने ‘दृश्यम’, ‘रेखाचित्रम’ और ‘किष्किंधा कांडम’ जैसी फिल्में देखी होंगी, लेकिन ये मूवी शुरुआत से ही आपको सीट से बांधे रखेगी और इसमें आपको इतने ट्विस्ट एंड टर्न्स मिलेंगे कि आप इसे पूरा देखे बिना नहीं छोड़ पाएंगे। चलिए जानते हैं कि आखिर इस मूवी का नाम क्या है। ओटीटी पर इसे कहां देखा जा सकता है और इसको आईएमडीबी पर रेटिंग कितनी मिली है।
‘कोई अच्छा ऑफर दे…’, Bigg Boss 19 का हिस्सा बनेंगे गौरव तनेजा? फ्लाइंग बीस्ट ने खुद बता दी सच्चाई
क्या है इस मलयालम फिल्म का नाम?
हम जिस मलयालम थ्रिलर फिल्म की बात कर रहे हैं, उसे शाही कबीर ने डायरेक्ट किया है। यह मूवी इसी साल 13 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अब यह ओटीटी पर भी आ गई है। फिल्म में रोशन मैथ्यू और दिलीश पोथन लीड रोल में दिखाई दिए हैं और इस मूवी का नाम ‘रोंथ’ है। बता दें कि ‘रोंथ’ का मतलब है पेट्रोलिंग यानी गश्ती होता है। ऐसे में अभी तक आप समझ ही गए होंगे कि इसकी कहानी भी कहीं न कहीं पुलिस से जुड़ी होगी।
क्या है ‘रोंथ’ की कहानी?
‘रोंथ’ फिल्म दो पुलिस ऑफिसर के बीच आपको घूमती हुई दिखाई देगी। फिल्म में एक सब-इंस्पेक्टर योहन्नान है और उसके साथ एक नया ऑफिसर दीनानाथ होता है। दोनों रात को गश्त पर निकलते हैं और इस दौरान उन्हें कई निजी समस्याओं, बढ़ते तनाव जैसी चीजों से जूझना पड़ता है। वहीं, इस गश्त के दौरान उनके साथ और क्या-क्या होता है। यही आपको इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है। फिल्म का सस्पेंस देख हिल जाएंगे।
ओटीटी पर कहां मौजूद है ‘रोंथ’
अब बात आती है कि आखिर ‘रोंथ’ को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कहां देख सकते हैं, तो आपको बता दें कि यह जियो हॉटस्टार पर मौजूद है, जिसे हिंदी में देखा जा सकता है। वहीं, इसको आईएमडीबी रेटिंग 7.3 मिली हुई है।
परिवार के खिलाफ जाकर सुनील शेट्टी ने रचाई थी पत्नी माना से शादी, बोले- मेरी फैन फॉलोइंग