Action Thriller Movies On OTT: वीकेंड की शुरुआत हो गई है और इसी के साथ बहुत से लोगों ने अपने प्लान बनाना भी शुरू कर दिया होगा। कुछ लोग घूमने जाने वाले होंगे, तो कुछ घर पर अपने परिवार के साथ रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी घर पर रहकर ही इस वीकेंड को एन्जॉय करने वाले हैं, तो चलिए आपको एक ऐसी एक्शन थ्रिलर फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसे लास्ट तक देखने के लिए आप मजबूर हो सकते हैं। 1 घंटे 34 मिनट की इस मूवी की कहानी आपका दिल दहला सकती है।

सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें आपको सस्पेंस का भी भरपूर डोज मिलने वाला है। हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं, उसमें आपको एक खास मैसेज भी मिलने वाला है कि कैसे व्हाट्सएप या सोशल मीडिया पर फैलने वाली फेक जानकारियों से सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि कई बार यह जानलेवा भी साबित हो सकती हैं। चलिए आगे आपको बताते हैं मूवी का नाम, ओटीटी प्लेटफॉर्म और आईएमडीबी रेटिंग।

यह भी पढ़ें: LIVE: सलमान खान ने दिखाई ‘बिग बॉस 19’ के पहले कंटेस्टेंट की झलक, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

क्या है इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का नाम

इस फिल्म का निर्देशन करण तेजपाल ने किया है और इसमें अभिषेक बनर्जी, शुभम वर्धन और मिया माल्सेर समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। अब बात आती है कि आखिर इसका नाम क्या है, तो ये मूवी कोई और नहीं बल्कि ‘स्टोलन’ है, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। जब यह मूवी ओटीटी पर आई, तो लोगों ने इसे काफी पसंद किया।

क्या है ‘स्टोलन’ की कहानी

अब बात आती है कि आखिर इसकी कहानी क्या है। तो ‘स्टोलन’ की कहानी राजस्थान के एक छोटे से रेलवे स्टेशन से शुरू होती है, जहां एक मजदूर महिला झुंपा (मिया मेल्जर) अपनी 5 महीने की बेटी के साथ स्टेशन पर सो रही होती है। उसी स्टेशन पर गौतम (अभिषेक बनर्जी) अपने भाई रमन (शुभम वर्धन) को लेने पहुंचता है, जिसक फ्लाइट मिस हो गई और उसे ट्रेन से आना पड़ता है। फिर स्टेशन उसी स्टेशन से एक अनजान महिला झुंपा की बेटी को अगवा कर लेती है और झुंपा को इसका शक रमन पर होता है। कहानी में आगे क्या होता है, ये जानने के लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी।

ओटीटी पर कहां है ‘स्टोलन’

अब बात आती है कि स्टोलन को ओटीटी पर कहां देख सकते हैं, तो आपको बता दें कि ये डिजिटल प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है। वहीं, इसे आईएमडीबी पर 7.5 की रेटिंग मिली हुई है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 House: ‘लोकतंत्र’ की थीम पर तैयार हुआ ‘बिग बॉस’ का घर, असेंबली रूम समेत इन 6 तस्वीरों में देखिए अंदर का नजारा