Crime Thriller South Movie OTT: साउथ मूवीज का क्रेज लोगों के बीच बहुत है और इस समय यह काफी बढ़ता भी जा रहा है। वहां की फिल्मों में दिखाया गया एक्शन-थ्रिलर लोगों को काफी पसंद आता है। ऐसे में आपको ओटीटी पर सबसे ज्यादा साउथ की ही क्राइम, एक्शन, सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में सबसे ज्यादा देखने को मिलेंगी, जिन्हें लोग बहुत प्यार देते हैं।

आज हम आपको एक ऐसी ही क्राइम-थ्रिलर मूवी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं इसे आईएमडीबी पर भी पर अच्छी रेटिंग मिली हुई है। चलिए जानते हैं कि इस मूवी का नाम क्या है और इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कहा देखा जा सकता है।

‘मुझे भी एक साथी चाहिए’, दोबारा शादी करना चाहती हैं पवन कल्याण की एक्स वाइफ रेणु देसाई, बोलीं- जब आप किसी से…

क्या है साउथ की इस मूवी का नाम

इस समय लोग सिनेमाघरों से ज्यादा घर बैठे ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अगर सबसे ज्यादा किसी जॉनर की फिल्म को पसंद किया जाता है, तो वो थ्रिलर ही है। अब जिस मूवी के बारे में हम बात कर रहे हैं, वो भी थ्रिलर ही है, इसका नाम रतसासन है। इस मूवी में विष्णु विशाल, अमला पॉल और सरवनन लीड रोल में हैं, जबकि काली वेंकट, विनोदिनी वैद्यनाथन और रामदास सहायक भूमिकाएं निभाते हैं। इस मूवी का निर्देशन राम कुमार ने किया है।

क्या है इस मूवी की कहानी

ये मूवी 2 घंटे 50 मिनट की है। ऐसे में आप इसे आसानी से अपने वीकेंड पर निपटा सकते हैं। वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें, तो रतसासन एक सीरियल किलर की स्टोरी  है। इसमें एक शख्स जवान लड़कियों को किडनैप करता है और फिर उन्हें बड़ी ही बेहरमी के साथ मार डालता है। जैसे-जैसे यह केस बढ़ने लगते हैं, तो पुलिस हरकत में आ जाती है और सीरियल किलर की तलाश में जुट जाती है।

ये केस इंस्पेक्टर अरुण को मिलता है, जो फिल्म निर्माता बनना चाहता था, लेकिन पिता की मौत के बाद वह पुलिस की नौकरी करता है। हालांकि, जितना आसान यह सुनने में लग रहा है उतना होता नहीं है। इसमें काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं और दर्शकों को इसमें भरपूर एक्शन, थ्रिलर, क्राइम समेत काफी कुछ देखने को मिलता है।

ओटीटी पर कहां देख सकते हैं फिल्म

अब सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि इस मूवी को ओटीटी पर कहां, देखा जा सकता है। इस फिल्म को एक नहीं, बल्कि दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। पहला इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं और दूसरा इसे प्राइम वीडियो पर भी देखा जा सकता है। इसकी आईएमडीबी रेटिंग की बात करें, तो इसे 8.3 की रेटिंग मिली हुई है।

’80s-90s के सनी देओल वापस आ गए’, ‘जाट’ देख दर्शकों को याद आईं एक्टर की ये पुरानी फिल्में, क्या बॉक्स ऑफिस पर फिर मचेगा ‘गदर’?