Crime Thriller South Movie OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक कंटेंट मौजूद है और हर वीक इसमें नई फिल्में और वेब सीरीज जुड़ती रहती हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर घर बैठे मूवीज और शो देखने वालों की लिस्ट में शामिल हैं, तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसकी कहानी आपका दिल जीत लेगी।

वहीं, अगर आप क्राइम-थ्रिलर के शौकीन हैं, तो ये आपके लिए एक परफेक्ट मूवी होने वाली है। इसमें दर्शकों को सस्पेंस के साथ-साथ तगड़ा क्लाइमैक्स भी देखने को मिलने वाला है, जिसे देख आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। चलिए अब जानते हैं कि इस मूवी का नाम क्या है और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसे कहां देखा जा सकता है। साथ ही आईएमडीबी पर इसे कितनी रेटिंग मिली हुई है।

टीवी एक्टर सिकंदर खरबंदा का शक्ति कपूर से है खास कनेक्शन, अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में निभा रहे हैं ये किरदार

साउथ की बेस्ट मूवी की लिस्ट में शामिल

2 घंटे 38 मिनट की ये साउथ एक्शन-थ्रिलर फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी, जिसमें टोविनो थॉमस, तृषा कृष्णन, अजु वर्गीस, मंदिरा बेदी और गोपिका रमेश समेत कई सितारे नजर आए थे। 20 साल पहले मलयालम भाषा में बनी इस धांसू फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिला था। हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘आइडेंटिटी’ है, जिसे अखिल पॉल, अनस खान ने डायरेक्ट किया था। अब जानते हैं कि इसकी कहानी क्या थी।

कुछ ऐसी थी ‘आइडेंटिटी’ की स्टोरी

इस मूवी की कहानी एक मर्डर केस से शुरू होती है, जहां एक शख्स को मारकर उसे गोदाम में जला दिया जाता है। जब पुलिस इसकी जांच में जुटती है, तो उनके सामने धीरे-धीरे करके राज खुलते हैं। फिल्म में टोविनो ने हरण का किरदार निभाया है, जिसे पुलिस अपनी जांच में शामिल करती है। वहीं, अलीशा (तृषा) इस मर्डर की इकलौती गवाह होती हैं। हालांकि, वह अपनी याददाश्त खो बैठी हैं। ऐसे में पुलिस के लिए ये केस थोड़ा और पेचीदा हो जाता है। हालांकि, इसका सस्पेंस और क्लाइमैक्स दोनों ही देख आपका दिमाग झन्ना जाएगा।

कहां देख सकते हैं फिल्म

20 साल पहले आई इस जबरदस्त फिल्म को अगर आप अब देखना चाहते हैं, तो इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर देखा जा सकता है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इस मूवी को आईएमडीबी पर 7.3 की रेटिंग मिली हुई है। वहीं, अगर आप ओटीटी पर हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो इन एडल्ट हॉरर फिल्मों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें