Crime Thriller Movie On OTT: ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए फिल्मों की भरमार है, ऐसे में कई बार दर्शक परेशान हो जाते है कि क्या देखा जाए और क्या नहीं। अगर आप भी इसी कश्मकश में उलझे हैं, तो चलिए अब आपको एक ऐसी साउथ की क्राइम थ्रिलर फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसकी कहानी आपको काफी पसंद आ सकती हैं।
इसका क्लाइमैक्स ऐसा है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। यह मूवी साल 2018 में रिलीज हुई थी। उस समय इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसकी आईएमडीबी रेटिंग भी काफी अच्छी है। चलिए अब जानते हैं कि आखिर इस मूवी का नाम क्या है और इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कहा देखा जा सकता है।
क्या है क्राइम-थ्रिलर फिल्म का नाम
अब सवाल आता है कि आखिर साउथ की इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का नाम क्या है, तो आपको बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि रतसासन है। इस फिल्म में विष्णु विशाल, सरवनन और अमला पॉल लीड रोल में नजर आए थे। वहीं, काली वेंकट, विनोदिनी वैद्यनाथन और रामदास ने इसमें सहायक भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म का नाम और कास्ट पता चलने के बाद अब सवाल आता है कि इसकी कहानी क्या है।
जबरदस्त है ‘रतसासन’ की कहानी
2 घंटे 50 मिनट की इस फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में देखने को मिलता है कि कैसे एक शख्स जवान लड़कियों को किडनैप करता है और फिर उन्हें बेहरमी के साथ मार डालता है। जैसे-जैसे इसके केस बढ़ने लगते हैं, तो पुलिस हरकत में आ जाती है और फिर उस सीरियल किलर की तलाश में जुट जाती है। इस केस की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर अरुण को मिलती है।
जो बनना तो डायरेक्टर चाहता था, लेकिन अपने पिता की मौत के बाद पुलिस की नौकरी करता है। फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, इसमें काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। फिल्म का सस्पेंस और क्लाइमैक्स दोनों ही काफी अच्छे हैं, जो आपको लास्ट तक स्क्रीन से बांधे रखेंगे।
हॉटस्टार पर है मौजूद
बता दें कि यह मूवी आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर आसानी से मिल जाएगी। इसके अलावा आप इसे प्राइम वीडियो पर भी एन्जॉय कर सकते हैं और इस मूवी को आईएमडीबी पर 8.3 की रेटिंग मिली हुई है।
