Crime Thriller Movie On OTT: साल 2025 का आज आखिरी दिन है और गुरुवार से नए साल की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में बहुत से लोगों ने अपने न्यू ईयर को खास बनाने के लिए अलग-अलग तरह की प्लानिंग की होगी। कुछ बाहर जाकर पार्टी करेंगे, तो कुछ घर पर रहकर ही इसे एन्जॉय करना पसंद करेंगे। ऐसे में अगर आप भी घर पर ही न्यू ईयर मना रहे हैं और अपने चाहने वालों के साथ हल्की-फुल्की पार्टी करने के बाद टीवी पर फिल्म देखने का प्लान कर रहे हैं।
तो चलिए हम आपको एक ऐसी मूवी के बारे में बताते हैं, जिसकी कहानी आपको काफी पसंद आ सकती है। इसके अलावा अगर कोई क्राइम थ्रिलर फिल्में देखने का शौकीन हैं, तो यह उसके प्लस पॉइंट हो सकता है। दरअसल, हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं, वह क्राइम थ्रिलर ही है। इसकी स्टोरी आपको लास्ट तक स्क्रीन से बांधे रखेगी। चलिए जानते हैं उस मूवी के बारे… फिल्म का नाम किया है, कहानी क्या है, स्टार कौन है और इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।
क्या है मूवी का नाम?
हम जिस क्राइम थ्रिलर फिल्म का जिक्र कर रहे हैं, वह साल 2025 में ही रिलीज हुई है। इस मूवी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, चित्रांगदा सिंह, राधिका आप्टे, रेवती, दीप्ति नवल, ईला अरुण, संजय कपूर और रजत कपूर समेत कई स्टार्स नजर आए हैं और इस मूवी का नाम ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ है।
क्या है ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ की कहानी?
अब बात आती है कि आखिर इस फिल्म की कहानी क्या है, तो आपको बता दें कि यह कानपुर के प्रतिष्ठित एक बंसल परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शहर के सबसे बड़े और अमीर परिवारों में से एक होता है। इसकी शुरुआत में इस परिवार के 6 लोगों की हत्या हो जाती है, जो कहानी को एक रोमांचक मोड़ देती है। फिर इस केस की जांच शुरू होती है, जिसकी जिम्मेदारी इंस्पेक्टर जटिल यादव (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) को मिलती है।
हालांकि, उनके लिए यह केस सॉल्व करना इतना आसान नहीं होता। धीरे-धीरे कई खुलासे होते हैं, जो कहानी को और घुमा के रख देते हैं। ऐसे में अगर आपने फिल्म देखनी शुरू की, तो लास्ट तक किलर का पता नहीं लगा पाएंगे। जब असली किलर का चेहरा सामने आएगा, तो होश उड़ जाएंगे।
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं फिल्म
अब बात आती है कि इसे ओटीटी पर कहां देखा जा सकता, तो यह मूवी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इस मूवी को आईएमडीबी पर 6.7 की रेटिंग मिली हुई है।
यह भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला-सिद्धार्थ शुक्ला के असमय निधन से टूट गईं आरती सिंह: डर लगता है, रोना आता है…
